Bihar Politisc: केंद्रीय बजट को तेजस्वी यादव ने बताया गरीब विरोधी, कहा-बिहार को कुछ नहीं दिल पाएं नीतीश कुमार, पढ़ें और क्या कहा

हाजीपुर(HAJIPUR): आज संसद में केद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का बजट पेश कर दिया. बजट को लेकर अलग अलग तरह की राजनीतिक प्रतिक्रया सामने आ रही है. बजट के बहाने तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को निशाने पर लिया है. अपनी पहली प्रतिक्रया में तेजस्वी यादव ने बजट को बिहार के साथ धोखा बताया और इस बजट को गांव और गरीब विरोधी बताया है, लेकिन इस पूरे बजट पर तेजस्वी यादव नीतीश कुमार की चुटकी लेते दिखे. सवाल किया कि केंद्र की सरकार में शामिल चंद्रबाबू नायडू अपने राज्य के लिए 2 लाख का पैकेज ले गए , लेकिन नीतीश कुमार बिहार को कुछ नहीं दिलवा पाएं.
तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश जी की तबियत खराब रह रही है और शायद यही वजह है की इस बजट में बिहार को कुछ नहीं दिलवा पाएं. आपको बताये कि तेजस्वी यादव कल से वैशाली जिले के दौरे पर है और हाजीपुर में कार्यकर्ताओ के साथ संवाद कार्यक्रम के लिए रुके हुए है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि यह बजट पिछले बजट का नकल है
तेजस्वी यादव ने कहा कि यह बजट पिछले बजट का नकल है. गांव और गरीब विरोधी बजट है. बिहार को ना कुछ मिला है, और ना केंद्र की मोदी सरकार बिहार को कुछ देना चाहती है. बजट के बहाने तेजस्वी ने एक बार फिर विशेष पैकेज का मुद्दा उठाया.
4+