Bihar Politisc:बजट को बिहार के लिए धोखा बतानेवाले बयान पर घिरे तेजस्वी, उपमुख्यमंत्री ने कहा विशेष पैकेज का मतलब बतायें तेजस्वी यादव

पटना(PATNA):कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का पूर्ण बजट सदन में पेश हुआ इस बजट में बिहार को कई सौगात दिया गया है. केंद्रीय बजट को लेकर बहस भी छिड़ी हुई है.बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इस बजट को लेकर कह रहे हैं कि बिहार के साथ छलावा किया गया है. तेजस्वी यादव के बयान पर जदयू बीजेपी के नेताओं ने पटवार भी शुरू कर दिया है.बिहार के उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू जी के परिवार ने बिहार के लिए कुछ किया. लालू प्रसाद यादव का परिवार अपने स्वार्थ के लिए बिहार को लूट सकता है.
विपक्ष को विकास से कोई मतलब नहीं है-ललन सिंह
वहीं केंद्रीय मंत्री ललन सिंह का कहना है कि विपक्ष को विकास से कोई मतलब नहीं है. तेजस्वी यादव को विकास का मतलब ही पता नहीं है कि विकास किसको कहते हैं. तेजस्वी यादव अपने पिता लालू प्रसाद यादव से पूछे विकास का अर्थ समझ में आता है. ललन सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद यादव जब बिहार के मुख्यमंत्री थे, उस वक्त वह कहते थे कि रोड बनवाने से कोई हमें वोट नहीं देगा.जब बिहार में बाढ़ आता है तो लालू प्रसाद यादव कहते थे कि बाढ़ आने से गरीबों का भला होता है. वह मछली पकड़ पकड़ कर खाते थे.लालू प्रसाद यादव का विकास का यही शब्दकोश है. जब उन्होंने कुछ विकास किया ही नहीं तो विकास उन्हें कहां दिखेगा.
नीतीश कुमार ने तय किया विकास का पैमाना
ललन सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव पर माता और पिता का कुछ असर तो पड़ेगा.इसलिए तेजस्वी यादव को विकास का अर्थ समझ में नहीं आता है.नीतीश कुमार जी जब बिहार के मुख्यमंत्री बने तो विकास का पैमाना तय किया और बिहार की जनता ने उन्हें सम्मान दिया है. केंद्र सरकार ने आम बजट में बिहार को बहुत सारी सौगात दिया है. तेजस्वी यादव को बताना चाहिए की विशेष पैकेज का मतलब क्या होता है उनके डिक्शनरी में विशेष पैकेज का अर्थ क्या है.
4+