BREAKING: रामगढ़ में जंगली हाथी का तांडव, बीती रात 2 लोगों की हुई मौत, तीन दिनों में छह लोगों की गई जान


रामगढ़ (RAMGARH): रामगढ़ जिले में जंगली हाथी का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. ताजा मामले में बीती रात रामगढ़ वन क्षेत्र और कुज्जू वन क्षेत्र में जंगली हाथी ने दो लोगों की जान ले ली. मृतकों में एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं. दोनों पर हाथी ने अचानक हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
स्थानीय लोगों के अनुसार, जंगली हाथी बीते कुछ दिनों से लगातार आबादी वाले इलाकों में घूम रहा है. हाथी के हमलों से इलाके में दहशत का माहौल है. ग्रामीण रात के समय घरों से निकलने से डर रहे हैं और खेतों में जाना भी मुश्किल हो गया है.
जानकारी के मुताबिक, पिछले तीन दिनों में जंगली हाथी अब तक छह लोगों की जान ले चुका है. इसके बावजूद वन विभाग की कार्यप्रणाली पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि हाथी को जंगल की ओर खदेड़ने या उसे नियंत्रित करने के लिए वन विभाग की ओर से कोई ठोस और प्रभावी कदम नहीं उठाए जा रहे हैं.
लोगों का कहना है कि न तो पर्याप्त गश्त की जा रही है और न ही हाथी की लोकेशन को लेकर समय पर अलर्ट जारी किया जा रहा है. इससे आम लोगों की जान जोखिम में पड़ गई है.
वहीं, वन विभाग की ओर से फिलहाल इलाके में निगरानी बढ़ाने और हाथी की गतिविधियों पर नजर रखने की बात कही जा रही है. हालांकि, ग्रामीण जल्द से जल्द ठोस कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, ताकि आगे किसी और की जान न जाए और इलाके में दहशत का माहौल खत्म हो सके.
रिपोर्ट : अनुज कुमार
4+