नए साल पर मिल सकती है महंगाई से राहत, CNG-PNG सस्ती होने के बाद LPG भी हो सकती है सस्ती
.jpeg&w=3840&q=75)
.jpeg&w=3840&q=75)
टीएनपी डेस्क (TNP DESK): नया साल 2026 आम लोगों के लिए राहत भरी खबर ला सकता है. सरकार ने 1 जनवरी 2026 से CNG और PNG की कीमतों में 2 से 3 रुपये प्रति यूनिट की कटौती करने का फैसला लिया है. इसके बाद घरेलू LPG सिलेंडर के दाम घटने की उम्मीद भी बढ़ गई है.
फिलहाल देश के बड़े शहरों में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें अलग-अलग हैं. दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 803 रुपये में मिल रहा है, जबकि उज्ज्वला योजना के तहत इसकी कीमत करीब 503 रुपये है. कोलकाता में सिलेंडर 879 रुपये, मुंबई में 852.50 रुपये और चेन्नई में 868.50 रुपये का है. वहीं 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत दिल्ली में करीब 1580 रुपये, कोलकाता में 1684 रुपये, मुंबई में 1531 रुपये और चेन्नई में 1739 रुपये है.
महंगाई में राहत की एक बड़ी वजह कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड का भाव करीब 60 डॉलर प्रति बैरल के आसपास पहुंच गया है, जो कई सालों में सबसे निचला स्तर माना जा रहा है. इस साल तेल की कीमतों में करीब 21 फीसदी की कमी दर्ज की गई है.
विशेषज्ञों का कहना है कि कच्चा तेल सस्ता होने से रिफाइनिंग लागत कम होती है और इसका फायदा उपभोक्ताओं तक पहुंच सकता है. अगर तेल की कीमतें इसी तरह स्थिर रहीं, तो 2026 की शुरुआत में LPG के साथ-साथ CNG और PNG के दामों में भी राहत मिल सकती है.
4+