BREAKING : रांची में नर्सिंग कॉलेज के छात्र ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस


रांची (RANCHI): राजधानी रांची के ओऱमांझी थाना क्षेत्र में एक छात्र ने आत्महत्या कर ली है. जानकारी के अनुसार छात्र का नाम शुभम कुमार बताया जा रहा है. जो मूल रूप से बिहार के मोकामा का रहने वाला बताया जा रहा है. वह ओरमांझी थाना क्षेत्र स्थित नर्सिंग कॉलेज में रहकर पढ़ाई किया करता था.
वहीं इस घटना के बाद कॉलेज के छात्रों में काफी आक्रोश है. छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. कुछ छात्रों का भीड़ मेदांता अस्पताल में लगा हुआ है. जहां मृतक शुभम का शव रखा गया है. शुभम के माता-पिता को इसकी जानकारी दे दी गई है. फिलहाल खबर लिखने तक आक्रोशित छात्र सीएम आवास के घेराव की तैयार कर रहे थे. वहीं पुलिस को भी इस घटना की जानकारी दी गई है. मौके पर पहुंचकर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
खबर अपडेट की जा रही है...
4+