विराट के फैन की ऐसी दीवानगी, शतक के जश्न में बांटी फ्री की बिरयानी, दुकान के बाहर लगी लाइन, जानिए


टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : विराट कोहली के शतक का जश्न चारों तरफ देखने को मिल रहा है. विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में न केवल विराट ने यह रिकॉर्ड तोड़ा बल्कि न्यूजीलैंड के साथ हुए इस मैच में भारत ने जीत हासिल करते हुए वर्ल्ड कप के फाइनल में अपनी जगह बना ली. अब वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत की टिकट पक्की हो गई है.
एक साथ दो दो जश्न लोग मना रहे हैं. पहले अपने चहीते क्रिकेटर के शतक बनाकर रिकॉर्ड तोड़ने का दूसरा भारत का वर्ल्ड कप फाइनल में जाना. ऐसे में क्रिकेट और विराट के फैन ने काफी खास अंदाज में इसका जश्न मनाया है. एक दुकानदार ने मुफ्त में बिरयानी बाटी है जिसके लिए उसके दुकान के बाहर भारी मात्रा में भीड़ लगी है.
फ्री में बाटी बिरयानी
ये व्यक्ति यूपी का रहने वाला है. यूपी के बहराइच जिले में विराट कोहली के शतक मारने पर एक बिरयानी दुकानदार ने फ्री में बिरयानी बाटी. इस फ्री की बिरयानी को खाने के लिए काफी लोग यहां आ गए. भीड़ ऐसी की लोगों का अंदर जाना और वहां खड़ा तक होना मुश्किल हो गया. सड़क के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया एक तो बिरयानी ऊपर से फ्री में तो भीड़ तो लगनी ही थी. भीड़ ऐसी की लोगों को आने जाने में काफी परेशानी होने लगी.
सोशल मीडिया पर हुआ वाइरल
लोगों को जैसे ही पता चला कि यहां पर फ्री की बिरयानी बट रही है लोग दूर-दूर से यहां पहुंच गए हर कोई बिरयानी खाने के लिए लाइन लग गया अब सोशल मीडिया पर इस दुकान और इस दुकान के बाहर लोगों की भीड़ की तस्वीर काफी वायरल हो रही है. हर कोई इस फैन की दीवानगी के बारे में चर्चा कर रहा है.
4+