BREAKING: रांची के अनगड़ा में बड़ी लूट: बाइक सवार लुटेरों ने जेवरात से भरा बैग किया गायब


रांची (RANCHI): अनगड़ा थाना क्षेत्र के गोंदलीपोखर में बड़ी लूट की घटना सामने आई. स्थानीय जेवर दुकान से सोने-चांदी के गहनों से भरा बैग लेकर दो बाइक सवार युवक मौके से फरार हो गए. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. दुकानदार ने बताया कि दोनों युवक मौका मिलते ही बैग उठाकर भाग निकले. सूचना मिलते ही अनगड़ा पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. पुलिस ने जल्द लुटेरों को पकड़ने का दावा किया है.
4+