बिग स्क्रीन पर लौटा रणवीर का जादू, फिल्म ‘धुरंधर’ आज सिनेमाघरों में हुई रिलीज, फैंस में उत्साह


TNP DESK- बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ आज देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. लंबे समय से चर्चा में बनी इस एक्शन-ड्रामा फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. रिलीज के पहले ही दिन सुबह से थिएटरों के बाहर दर्शकों की भीड़ उमड़ने लगी.
फिल्म में रणवीर सिंह एक शक्तिशाली और तेज-तर्रार पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं, जो भ्रष्ट व्यवस्था और अपराधी सिंडिकेट के खिलाफ खड़ा होता है. उनके दमदार लुक और इंटेंस परफॉर्मेंस की झलक ट्रेलर में ही मिल चुकी थी जिसने फिल्म को सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कराया.
पहले शो देखने वाले दर्शकों ने सोशल मीडिया पर फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा कि ‘धुरंधर’ रणवीर सिंह के करियर की सबसे दमदार फिल्मों में से एक हो सकती है. फिल्म के स्टंट, डायलॉग और रणवीर की एनर्जी को खूब सराहा जा रहा है.
फिल्म का ओपनिंग डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी मजबूत रहने की उम्मीद जताई जा रही है. फिल्म समीक्षक का मानना है कि आने वाले वीकेंड तक ‘धुरंधर’ बड़ी कमाई कर सकती है. फिल्म अब सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और दर्शक बड़े पर्दे पर रणवीर सिंह के एक नए और शक्तिशाली अवतार को देखने के लिए उत्साहित हैं.
4+