BREAKING : पलामू के दरोगा बाबू तो शराब तस्कर निकले! ASI अभिमन्यु सिंह हुए निलंबित, इंटरस्टेट शराब तस्करी में लगा सहयोग का आरोप


पलामू (PALMAU): पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने सदर थाने के एएसआई अभिमन्यु सिंह को निलंबित कर दिया है. उन पर आरोप है कि उन्होंने इंटरस्टेट शराब तस्करी में मदद की और पकड़े गए वाहन को छुड़ाने के लिए मालिक से रुपये की मांग कराई.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गुरुवार को सदर थाना क्षेत्र के जोरकट के पास एक वाहन लावारिस मिला था. इसकी जानकारी एएसआई अभिमन्यु ने ही थाना प्रभारी को दी थी, जिसके बाद उन्हें जांच का आदेश मिला. इसी बीच यूपी से जानकारी मिली कि वाहन छुड़ाने के बदले चार लाख रुपये की मांग की जा रही है. सूचना सही पाए जाने पर पुलिस ने वाहन और ड्राइवर को पकड़ लिया.
पूछताछ में ड्राइवर ने बताया कि एएसआई अभिमन्यु पहले से यूपी से होने वाली शराब तस्करी में मदद करते थे. गुरुवार को भी वे वाहन लेकर पहुंचे थे, जिसके बाद अभिमन्यु ने अपनी गाड़ी में बैठाकर चार लाख रुपये मांगने की बात कही. ड्राइवर को कहा गया था कि यह रकम स्थानीय दबाव के कारण मांगी जा रही है.
ड्राइवर के बयान और जांच में मिले तथ्यों के आधार पर अभिमन्यु सिंह से पूछताछ की गई, लेकिन जवाब संतोषजनक नहीं मिलने पर एसपी ने उन्हें निलंबित कर दिया. बता दें कि इससे पहले भी उनका शराब पार्टी का एक वीडियो वायरल होने पर कार्रवाई की गई थी.
4+