BREAKING: राजधानी रांची से सटे जेवर दुकान से 20 लाख की चोरी, सुरक्षा व्यवस्था पर फिर उठे सवाल

रांची (RANCHI) : राजधानी रांची से सटे जेवर दुकान में फिर अपराधियों ने लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. दरअसल खलारी थाना क्षेत्र के राय में सोनी ज्वेलर्स से अपराधियों ने दुस्साहस दिखाते हुए करीब 20 लाख रुपए की गहने चोरी कर लिए हैं. मंगलवार की रात हुई घटना के बाद से एक बार फिर से प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहें है. सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए जा रहे हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. ज्वेलरी शॉप में डकैती की सूचना मिलते ही पूरे शहर में सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है. बताया जा रहा कि दुकान का ताला चोड़कर घटना को अंजाम दिया गया है. सोनी ज्वेलर्स में इससे पहले भी हथियार के बल पर डकैती हो चुकी है.
4+