‘कांग्रेस को तेजस्वी नहीं पसंद!’ एक ने मुख्यमंत्री का चेहरा मानने से किया इनकार तो दूसरे ने कहा-यह महज एक भ्रम...

पटना(PATNA): बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे या फिर नहीं इसे लेकर कांग्रेस के दो बड़े वरिष्ठ विधायक आपस में भिड़ गए. दरअसल, मीडिया कर्मियों से कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक अजीत शर्मा अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे. तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने को लेकर अजीत शर्मा कह रह थे कि ये फैसला हमको नहीं करना है, यह फैसला हम लोग मिल बैठकर करेंगे.
लेकिन इसी दौरान कांग्रेस के विधायक मुन्ना तिवारी भी पहुंच गए. उन्होंने कह दिया कि कुछ नहीं तेजस्वी यादव ही मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे. यह फैसला हो चुका है. इसमें कहीं कोई दिक्कत नहीं है. लोगों ने भ्रम फैला कर रखा था. कल इस भ्रम को सीधे तौर पर हमारे पार्टी के बड़े नेताओं ने तोड़ दिया है.
इसके बाद तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने को लेकर दोनों ही विधायक आपस में भीड़ गए. थोड़ी देर के लिए माहौल भी काफी गर्म हो गया. लेकिन बाद में अजीत शर्मा ने कहा कि यह फैसला इंडिया गठबंधन के बड़े नेताओं को लेना है.
4+