पटना(PATNA): रामनवमी के जुलूस पर उपद्रवियों द्वारा पथराव किए जाने के कारण बिहार के कई जिलों में हिंसा की स्थिति उत्पन्न हो गई जिस कारण से पथराव और आगजनी की घटनाएं हुई हैं. उनमें से एक स्थान सासाराम है. सासाराम में शुक्रवार को हिंसा की घटना हुई जिस कारण से वहां धारा 144 लगा दी गई. इस कारण केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दौरा रद्द कर दिया गया है.
नवादा में भी अमित शाह का कार्यक्रम
बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बताया कि राज्य की नीतीश सरकार विधि व्यवस्था बनाए रखने में विफल रही इस कारण से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दौरा रद्द किया जाता है. शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार आ रहे हैं 2 अप्रैल को सासाराम में सम्राट अशोक जयंती समारोह में हिस्सा लेना था. नवादा में भी अमित शाह का कार्यक्रम है.
रामनवमी के जुलूस पर एक गुट द्वारा पथराव किए जाने के कारण बिहार शरीफ और सासाराम में हिंसा की घटनाएं हुई है. पथराव और आगजनी के कारण आम लोगों के अलावा पुलिस को भी चोटें आई हैं. सासाराम की घटना भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा है कि राज्य की नीतीश सरकार विधि व्यवस्था बनाए रखने में विफल रही है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को पहुंचेंगे पटना
प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि 2 अप्रैल को सासाराम में सम्राट अशोक जयंती समारोह के कार्यक्रम स्थल के आसपास धारा 144 लगा दिए जाने के कारण और हिंसा की घटना की वजह से केंद्रीय मंत्री का यहां का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है. सासाराम के लोग इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साहित थे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को पटना पहुंच रहे हैं. वह पटना में पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे संगठन की स्थिति की समीक्षा भी करेंगे. नवादा में होने वाले कार्यक्रम पूर्व की तरह आयोजित होगा. केंद्रीय गृह मंत्री के कार्यक्रम को लेकर सासाराम में भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. नवादा में भी कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.
4+