देवघर (DEOGHAR) : झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में देवघर जिला में मतदान 20 नवंबर को होना है. जिला अंतर्गत तीन सारठ, मधुपुर और देवघर विधानसभा क्षेत्र आता है. सारठ से भाजपा प्रत्याशी रणधीर सिंह है तो झामुमों ने उदय शंकर सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है. मधुपुर विधानसभा क्षेत्र से झामुमो ने मंत्री हाफिजुल हसन को उतारा है तो इनके खिलाफ भाजपा ने गंगा नारायण सिंह को टिकट दिया है. अब बात देवघर की करें तो पूर्व मंत्री सुरेश पासवान राजद से तो भाजपा की ओर से विधायक नारायण दास चुनाव लड़ रहे है.
भाजपा का चुनावी सभा लगातार जारी, इंडी गठबंधन की तरफ से नही हुआ है कोई नेताओं की सभा
देवघर जिला के तीन सीट में से दो सीट भाजपा की झोली में है, जबकि एक सीट झामुमो के पास है. संताल फतह पर विशेष जोर देते हुए भाजपा द्वारा लगातार तीनों विधानसभा क्षेत्र में स्टार प्रचारकों की चुनावी सभा आयोजित हो रही है. सारठ में असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की चुनावी सभा आयोजित हो चुकी है. 13 नवंबर को रांगा सिरसा में पीएम नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा आयोजित होगी. यह सभा मधुपुर और सारठ विधानसभा क्षेत्र के बीचों बीच होगा. देवघर विधानसभा क्षेत्र में भी शिवराज सिंह चौहान, मोहन यादव की सभा हो चुकी है. लेकिन इंडी गठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में तीनों विधानसभा क्षेत्र में एक भी चुनावी सभा आयोजित नही हो पाई है सिर्फ नामांकन के दिन यानी 28 अक्टूबर को छोड़कर.
भाजपा की ओर से अपने प्रत्यशियों के पक्ष में लगातार स्टार प्रचारक नेताओं की सभा आयोजित कर जनता का मन ही नहीं जीत रही बल्कि कार्यकर्ताओं में जोश भी भर रही है. वहीं दूसरी तरफ इंडी गठबंधन के कार्यकर्ताओं में मायूसी बनी हुई है, इसका कारण है एक भी नेताओं द्वारा चुनावी सभा नहीं होना. झारखंड में प्रथम चरण का मतदान 13 को है आज इसका चुनाव प्रचार प्रसार का शोर थम जाएगा. उम्मीद की जा रही है कि 13 के बाद से जिला में इंडी गठबंधन के नेताओ का ताबड़तोड़ चुनावी सभा आयोजित होगी. जिस हिसाब से भाजपा जनता को रिझाने के लिए सभा पर सभा का आयोजन लगातार कर रही है, ऐसा माहौल अभी से इनके द्वारा बनाया जा रहा है. ऐसा ही माहौल रहा तो इंडी गठबंधन प्रत्याशियों के लिए मुश्किल हो सकता है.
रिपोर्ट-ऋतुराज
4+