धनबाद(DHANBAD) : कोयलांचल की सीटों के लिए भाजपा तनिक कम गंभीर नहीं है. रविवार को चंदन कियारी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थे. उन्होंने कोयलांचल की कुल 16 सीटों के उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार किया. तो मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोयलांचल के झरिया और बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में सभा को संबोधित करेंगे. उनके कार्यक्रम को लेकर तैयारी तेज कर दी गई है. सूचना के मुताबिक केंद्रीय गृहमंत्री हवाई मार्ग से जेल गोड़ा स्टेडियम पहुंचेंगे और वहां जनसभा को संबोधित करेंगे, इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है.
झरिया के जियलगोड़ा स्टेडियम में जनसभा के बाद केंद्रीय गृह मंत्री बाघमारा चले जाएंगे
यह भी जानकारी मिली है कि झरिया के जियलगोड़ा स्टेडियम में जनसभा के बाद केंद्रीय गृह मंत्री बाघमारा चले जाएंगे. धनबाद जिले में कुल 6 विधानसभा सीट है. 2019 में चार पर भाजपा का कब्जा रहा, जबकि एक कांग्रेस और एक झारखंड मुक्ति मोर्चा के खाते में गई थी. भाजपा ने टुंडी और बाघमारा से उम्मीदवार बदल दिए है. टुंडी से विकास महतो उम्मीदवार हैं, जबकि बाघमारा से ढुल्लू महतो के सांसद बन जाने के बाद हुई खाली सीट की जगह उनके भाई शत्रुघ्न महतो को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है. कोयलांचल हमेशा से भाजपा को खाद-पानी देने वाला क्षेत्र रहा है. इस बार भाजपा पूरे दमखम के साथ चुनाव मैदान में है. देखना होगा कि 2019 के रिकॉर्ड से बीजेपी आगे जा पाती है अथवा नहीं. वैसे, केंद्रीय नेताओं से लेकर स्थानीय नेताओं ने पूरा जोर लगा रखा है.
पहले चरण का चुनाव प्रचार थमने के ठीक एक दिन पहले प्रधानमंत्री कोयलांचल पहुंचे थे
पहले चरण का चुनाव प्रचार थमने के ठीक एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोयलांचल पहुंचे थे. उन्होंने कोयलांचल की 10 सीटों को साधने की कोशिश की. सभी उम्मीदवार उनके मंच पर थे. मंच पर चंदनकियारी से भाजपा प्रत्याशी अमर कुमार बाउरी, बोकारो से बिरंची नारायण, बेरमो से रविंद्र पांडे, गोमिया से आजसू प्रत्याशी लंबोदर महतो, धनबाद से राज सिंहा ,झरिया से रागिनी सिंह, बाघमारा से शत्रुघ्न महतो, निरसा से अपर्णा सेनगुप्ता, सिंदरी से तारा देवी एवं टुंडी से विकास महतो मौजूद थे. सभी उम्मीदवारों को प्रधानमंत्री की सभा से बड़ी उम्मीद है. 2019 में धनबाद बोकारो की 10 विधानसभा सीटों में छह पर भाजपा की जीत हुई थी. एक सीट आजसू को मिली थी. वैसे कोयलांचल में प्रधानमंत्री की सभा से कितना लाभ होगा, यह तो 23 नवंबर के परिणाम के बाद ही पता चलेगा. लेकिन प्रधानमंत्री ने कोयलांचल के सभी सीटों को एक मंच से साधने की कोशिश की.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
4+