जापान में फिर डोली धरती, जानिए क्या हुआ भूकंप का असर


टीएनपी डेस्क(TNP DESK): एक बार फिर से भूकंप आया है. यह भूकंप उत्तर पूर्वी एशियाई देश जापान में आया है. द्वीपों में बसे इस देश के एक हिस्से में खतरनाक तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई. ताजा जानकारी के अनुसार जापान के होक्काइडो द्वीप में भूकंप का झटका आया है. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के सूत्रों के मुताबिक यह भूकंप रिक्टर स्केल पर 6.1 तीव्रता वाली क्षमता का था. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार अभी तक किसी तरह के जानमाल की क्षति की खबर नहीं है.
भूकंप में पाकिस्तान में कई लोगों की मौत
भूकंप का झटका भारतीय समय अनुसार लगभग 2.45 बजे आया. हाल के दिनों में एशियाई देशों में भूकंप के झटके लगातार आ रहे हैं. हाल में दिल्ली एनसीआर समेत राज्य के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. दिल्ली में कुछ इमारतों में दरारें भी आई थीं. इस भूकंप में पाकिस्तान में कई लोगों की मौत हो गई थी. अफगानिस्तान में भी इसका बुरा असर पड़ा था. उल्लेखनीय है कि पिछले फरवरी माह में तुर्किए और सीरिया में भयंकर भूकंप आया था जिसमें 52 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और एक लाख से अधिक लोग घायल हो गए थे.एक सप्ताह पूर्व चीन के भी कुछ इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे लेकिन वे खतरनाक नहीं थे. जापान में आए इस ताजा भूकंप से क्या नुकसान हुआ है, इसका सर्वेक्षण किया जा रहा है. भूकंप के झटके आने के बाद यहां के लोग अपने घर और व्यावसायिक प्रतिष्ठान से बाहर आ गए. मौसम विभाग के अनुसार एक-दो दिनों में भूकंप के और भी झटके कुछ इसी क्षमता वाले आ सकते हैं.
4+