रोहतास(ROHTAS):बिहार के रोहतास जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जहां के सासाराम प्रखंड अंतर्गत लालगंज कुराईच नहर में धुवां गांव के पास चार छात्रा नहर में डूब गई.जिसके बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया. वहीं सूचना मिलने के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.सूचना पर पहुंचे लोगों ने खोजबीन शुरु की. चारों छात्रा सासाराम मुफस्सिल थाना अंतर्गत धुवां गांव की बताई जा रही है.
स्कूल से लौटने के दौरान नहर में धो रही थी पैर
वहीं डूबनेवाली चार बच्चियों में दो सगी बहनें भी शामिल है.समाजसेवी योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि महंदीगंज विद्यालय से धुवां गांव की चार छात्रा पढ़कर अपने गांव आने के बीच नहर पुल पर हाथ पैर धोने लगी.जहां पैर फिसल कर एक लड़की डूबने लगी, जिसे बचाने के लिए तीनों लड़किया गई और बारी-बारी चारों छात्रा डूब गई.
परिजनों का रो रोकर बुरा हाल
डूबनेवाली चारों बच्चियों में धुवां गांव के मुन्ना यादव की पुत्री बिपाशा कुमारी, बिट्टू कुमारी, पुर्णवासी यादव की पुत्री पूजा कुमारी और धनजी प्रसाद की पुत्री रिमझिम कुमारी शामिल है.सूचना पर पहुंचे प्रशासन पुलिस के लोग स्थानीय गोताखोरों के माध्यम से लड़कियों को ढूंढने की प्रयास में जुटे है.गांव के लोग भी नहर में ढूंढने के प्रयास में लगे हुए हैं.फिलहाल अब तक डूबी चारों छात्राओं का आता पता नहीं है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
4+