Bihar News :लगातार हो रही बारिश से उफान पर गंडक नदी, छोड़ा गया 2 लाख 97 हजार क्यूसेक पानी, प्रशासन अलर्ट

पश्चिम चम्पारण(PASCHIM CHAMPARAN): बिहार में मानसून पूरी तरह से प्रभावी हो चुका है, राज्य के हर जिले में बारिश हो रही है. जिसकी वजह से नदियों को जलस्तर बढ़ चुका है. वहीं पश्चिम चंपारण जिले के बगहा नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश की वजह से गंडक नदी उफान पर है.
गंडक नदी में छोड़ा गया 2 लाख 97 हजार क्यूसेक पानी
बता दें कि गंडक बराज नियंत्रण कक्ष द्वारा नदी में 2 लाख 97 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. जिसके बाद बाढ़ की आशंका को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है और सभी अधिकारियों और कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है. इसके अलावा जिला प्रशासन ने सभी अभियंताओं को विभिन्न तटबंधों के सतत निगरानी का निर्देश दिया है.
गंडक नदी का जलस्तर 3 लाख के पार तक पहुंच सकता है
दरअसल कल दोपहर नेपाल के देवघाट से नारायणी नदी में 4 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. आशंका जताई जा रही है कि गंडक नदी का जलस्तर 3 लाख के पार तक पहुंच सकता है. यही वजह है की गंडक बराज के सभी 36 फाटकों को खोल दिया गया है और सहायक नहरों में जलापूर्ति बंद कर दी गई है.
4+