टीएनपी डेस्क(TNP DESK): पूरे देश में मानसून इन दिनों प्रभावी है. जिसका असर भी देखने को मिल रहा है. बिहार के साथ कई राज्यों में बाढ़ की स्थिति आ गई है. जिसकी वजह से नदी नाले और गड्ढों में भरने से लोगों के घर में पानी घुस गया है. एक तरफ जहां बरसात होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है तो वहीं दूसरी तरफ बरसात के पानी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. बरसात का पानी घर में घुसने की वजह से जहां खिड़कियां और दरवाजे खराब होते हैं तो वहीं घर में रखा सामान भी बर्बाद हो जाता है. वहीं बरसात के दिनों में दिवारों में सिलन लग जाती है.जिसकी वजह से घर से अजीब सी बदबू आती है. कई घरो में ये समस्या सालो भर रहती है लेकिन बरसात के आने से और बढ जाती है.वही कुछ लोगो के घर में ये समस्या बरसात के दिनों में ही होती है.
इस वजह से होती है सिलन की समस्या
आपको बताये कि घर बनाने के दौरान जब सही क्वालिटी की ईट्ट, बालू और सीमेंट नहीं लगाया जाता है, तो इस वजह से ही घर ज्यादा दिनों तक बरसात की मार नहीं झेल पाता है और कुछ सालों के बाद ही दीवारों से सिलन लगने लगती है तो वहीं छत से पानी भी टपकने लगता है अगर आपके घरों में भी सिलन और पानी टपकने की समस्या है तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स और ट्रिक्स बताएंगे जिसको अपनाकर आप इस समस्या से निजात पा सकते हैं.
दिवारों पर वाटर प्रोटेक्शन केमिकल लगाएं
बारिश के मौसम में सिलन की समस्या आम बात होती है जो अधिक घरों में देखने को मिलती है. इसलिए आपके घर में भी यह समस्या है तो बरसात आने से पहले ही आप अपने घरों में सीमेंट में वाटर प्रोटेक्शन केमिकल मिलाकर सीलन वाली जगह पर लगा दें और सुख जाने के बाद अपने हाथों से पेंट कर दें. इससे आपके घरों में बरसात में सीलन नहीं लगेगी.
छतों की पाईप को करें साफ
बरसात के दिनों में छत वाले घर से भी पानी टपकने लगता है. इससे बचने के लिए आपको बरसात से पहले ही जिन जगहों पर भी छत पर पानी जमा होता है वहां से पानी निकासी का इंतेजाम करें और जिन जगहो से पानी निकालने की जगह होती है, उनको उसके कचरे को साफ करें जिससे आसानी से छत से पानी गिर जाता है.
छत पर वॉटर प्रूफ कोटिंग कराएं
वही यदि आपके छत से पानी टपकता है तो आपको बरसात आने से पहले ही अपनी छत पर वॉटर प्रूफ कोटिंग करा लेना चाहिए. इसको बरसात का पानी छत पर जमा नहीं होगा तो वही दीवारों पर भी सिलन की समस्या नहीं होगी.
छत के ड्रेनेज पाइप को साफ करना चाहिए
वहीं आपको बरसात आने से पहले ही छत के ड्रेनेज पाइप को साफ करना चाहिए. इस पाइप में कचरा जमा होने की वजह से भी कई बार ब्लॉकेज की समस्या आती है और छत पर पानी जमा रह जाता है.जिससे पानी टपकता रहता है, इसके साथ ही सिलन की समस्या होती है.
बरसात आने से पहले दिवारों की दरार को भरें
वहीं कई बार दीवारों में दरार होने की वजह से भी सिलन की समस्या आती है. इसलिए बरसात आने से पहले आपको अपने घर की दीवारों को दुरुस्त कराना चाहिए और उन्हें पुट्टी कराकर भर देना चाहिए.
4+