Bihar News: मुंगेर के बाद अब भागलपुर पुलिस पर हमला, SI सहित तीन सिपाही और चौकीदार घायल

भागलपुर(BHAGALPUR): बिहार के मुंगेर के बाद भागलपुर में भी पुलिस पर हमला कर दिया गया है. भागलपुर में झगड़ा सुलझाने गई पुलिस टीम पर लोगों ने पथराव करना शुरू कर दिया. जिंसमें सब इंस्पेक्टर सहित तीन सिपाही और एक चौकीदार को गंभीर चोट आई है. पुलिस वाहन पर भी लोगों ने पत्थरबाजी की है, जिससे की वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है.
मामला भागलपुर के कहलगांव के अंतिचक थाना क्षेत्र के कासडी गांव का है. मामले के बारे में बताया जा रहा है कि शुक्रवार शाम करीब 7 बजे बच्चों के बीच विवाद हो गया. जिसके बाद विवाद बढ़ते गया और आपस में दोनों पक्ष भिड़ गए. पुलिस की पेट्रोलिंग टीम को जब घटना की जानकारी मिली तो विवाद को सुलझाने के लिए मौके पर पहुंचे. इसके बाद पहले बच्चों ने पुलिस पर (गिट्टी) पत्थर मारा और उसके बाद लोगों ने ईट-पत्थर चलाना शुरु कर दिया. इस घटना में SI सहित तीन सिपाही और चौकीदार घायल हो गए हैं. हमले के बाद मौके पर भारी पुलिस फोर्स को बुलाया गया.
इधर, घटना के बाद सभी पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए कहलगांव अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है. मामले में अंतिचक थानेदार आशुतोष कुमार ने तैनात घटनास्थल पर मजिस्ट्रेट संजीव चौधरी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
मामले को लेकर अंतिचक थाना अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि विवाद को सुलझाने के लिए पुलिस टीम पहुंची हुई थी. जिसके बाद पुलिस टीम पर भी ही लोगों ने हमला बोल दिया. इस घटना में एक सब इंस्पेक्टर तीन सिपाही और एक चौकीदार घायल हुआ है. तैनात मजिस्ट्रेट संजीव चौधरी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
4+