गिरिडीह (GIRIDIH) : गिरिडीह जिले के खुखरा थाना क्षेत्र के महेश लिट्टी गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है, जहां एक ही घर से पिता समेत तीन बच्चों का शव बरामद किया गया है. लोगों के अनुसार आशंका है कि पिता ने तीनों बच्चों की गला दबाकर हत्या कर दी और खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी, लेकिन हकीकत क्या है यह तो पुलिस जांच के बाद ही पता चलेगा. फिलहाल पुलिस ने सभी शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेजने की तैयारी कर रही है और जांच शुरू कर दी है. मृतकों में दो बेटियां, एक बेटा और खुद पिता शामिल हैं.
मृतक पिता का नाम सनाउल्लाह है जो 36 साल का है और राजमिस्त्री का काम करता था और घर में ही कपड़े की दुकान भी थी. दो बेटियों में 12 साल की आफरीन और 6 साल की जेब नाज और 8 साल का बेटा सफाउल शामिल है. ग्रामीणों के अनुसार उसकी पत्नी कल अपने मायके गई हुई थी, जो बीमार थी और इलाज के लिए कल अपने मायके गई हुई थी. पत्नी के मायके जाने के बाद पति ने यह अपराध किया और खुद भी फांसी लगा लिया. फिलहाल पुलिस इन सभी मामलों की जांच में जुटी हुई है. देखना यह है कि इस घटना के पीछे असली वजह क्या है.
रिपोर्ट-दिनेश कुमार रजक
4+