Bihar News: तेज प्रताप के कहने पर बॉडीगार्ड को वर्दी में डांस करना पड़ा भारी, पटना एसएसपी ने कर दिया लाइन हाजिर

पटना(PATNA): इधर होली पर लालू यादव के बड़े बेटे ने अपने बॉडीगार्ड से ठुमका लगवाया उधर बॉडीगार्ड के ठुमका लगाते ही पटना एसएसपी ने लाइन हाजिर कर दिया. दरअसल, बुरा न मानो होली है के नाम पर तेज प्रताप ने धमकी देकर अपने बॉडीगार्ड दीपक को वर्दी में डांस करने को कहा. वहीं, सस्पेंड की धमकी मिलने पर दीपक ने वर्दी में डांस भी कर दिया. जिसके बाद अब इस मामले को लेकर पटना एसएसपी ने निर्देश जारी कर दिया है.
पटना एसएसपी ने तेज प्रताप यादव के बॉडीगार्ड दीपक द्वारा वर्दी में डांस करने को लेकर लाइन हाजिर कर दिया है. वर्दी पहन कर डांस कर पुलिस रूल तोड़ने को लेकर कार्रवाई की जा रही है. इतना ही नहीं, अब तेज प्रताप यादव के लिए नए बॉडीगार्ड को तैनात किया जाएगा.
बता दें कि, राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री और तेज प्रताप यादव ने होली कार्यक्रम के दौरान वर्दी में खड़े अपने अंगरक्षक दीपक का नाम लेते हुए उन्हें अपने द्वारा गाए जा रहे गाने के बल पर डांस करने को कहा. तेज प्रताप ने अंगरक्षक को धमकी भी दे डाली की अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें सस्पेंड कर दिया जायेगा. तेज प्रताप का यह वीडियो तेजी से वायरल भी हो रहा है. इस वीडियो में वे साफ कहते हुए नजर आ रहे हैं कि, “ऐ सिपाही, ऐ दीपक, हम एक गाना बजाने वाले हैं, तुमको उस पर ठुमका लगाना है. बुरा मत मानो, होली है, अगर तुम ठुमका नहीं लगाओगे तो तुम्हें सस्पेंड कर दिया जाएगा.” जिसके बाद पुलिसकर्मी ने वर्दी में ही डांस किया.
4+