मुजफ्फरपुर(MUZAFARPUR): बिहार के मुजफ्फरपुर में स्कूली बच्चों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस में 35 बच्चे सवार थे. इस घटना में कई बच्चे घायल हो गए. मौके पर अफरा तफरी मच गई. घटना की सूचना पुलिस को डी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे बच्चों को बाहर निकाला और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा.
घटना जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के नरियार नवादा मन के समीप की घटित हुई है. जहां आज सुबह NH 27 पर बच्चों को स्कूल ले जाने के दौरान बस अनियंत्रित हो गई और पलट गई. इस मामले में ग्रामीण SP विधा सागर ने बताया कि मोतीपुर के नारियर नवादा के पास स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई. एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही मोतीपुर थाना पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर सभी बच्चों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है. बच्चों के परिजनों को मामले की सूचना दे दी गई है. साथ ही घटना के अन्य कारणों का पता लगाया जा रहा है.
4+