पटना(PATNA): बिहार विधानसभा सदन में एक बार फिर लालू प्रसाद यादव को भारत रत्न देने की मांग उठी है. राजद विधायक मुकेश रोशन ने सदन में लालू प्रसाद यादव को भारत रत्न देने के लिए प्रस्ताव पेश किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि, ‘राज्य सरकार सामाजिक न्याय के महानायक लालू प्रसाद यादव को भारत रत्न देने के लिए केंद्र सरकार से सिफारिश करें.’
वहीं, इस पर संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि, ‘प्रत्येक वर्ष पद पुरस्कार के साथ भारत रत्न के लिए भी नाम अनुशंसा करने की एक निर्धारित प्रक्रिया होती है. जिसकी प्रक्रिया सितंबर महीने में शुरू होती है. लेकिन अभी जो माननीय सदस्य द्वारा प्रस्ताव पेश किया गया है, उनको भारत रत्न देने की अनुशंसा करने का कोई प्रस्ताव सरकार के पास विचाराधीन नहीं है. ऐसे में विधायक से आग्रह है की वे अपना प्रस्ताव वापस लें.’
हालांकि, विधायक मुकेश रोशन ने अपना प्रस्ताव वापस नहीं लिया. इसके बाद अध्यक्ष ने सभा की सहमति से प्रस्ताव को अस्वीकृत कर दिया.
4+