भोपाल (BHOPAL) : राहुल गांधी को गुल्लक भेंट करने वाले बच्चों के मम्मी-पापा ने आत्महत्या कर ली है. राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा के दौरान सीहोर जिले के आष्टा निवासी मनोज परमार के बच्चों ने राहुल गांधी को भारत जोड़ों यात्रा के दौरान गुल्लक भेंट की थी. इसके बाद से मनोज परमार का परिवार सुर्खियों में आ गया था. जबकि, बीते पांच दिन पहले मनोज परमार के घर और दफ्तर पर ईडी ने रेड मारी थी, इसके अलावा उनके बैंक खाता भी फ्रीज कर दिया गया था. बीती रात मनोज परमार व उनकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली है. मनोज परमार व उनकी पत्नी के आत्महत्या किए जाने पर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने एक्स पर ट्वीट कर ईडी की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं.
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने ईडी की कार्रवाई पर उठाए सवाल
राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि-आष्टा सीहोर जिला मध्य प्रदेश के मनोज परमार को बिना कारण ईडी द्वारा परेशान किया जा रहा था. मनोज परमार के बच्चों ने राहुल को भारत जोड़ों यात्रा के समय गुल्लक भेंट की थी. मनोज के घर पर ईडी के अस्सिटेंट डायरेक्ट भोपाल संजीत कुमार साहू द्वारा रेड की गई थी. मनोज परमार पर रेड इसलिए डाली गई, क्योंकि वह कांग्रेस के समर्थक है. मैंने मनोज के लिए वकील की व्यवस्था भी कर दी थी. लेकिन बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि मनोज इतना घबराया हुआ था कि आज उसने व उसकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली. मैं इस प्रकरण में डारेक्टर ईडी से निष्पक्ष जांच की मांग करता हूं.
पांच दिन पहले ईडी की कार्रवाई
प्रवर्तन निदेशालय के भोपाल कार्यालय की जोनल टीम की ओर से जानकारी देते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से बताया गया था कि सीहोर और इंदौर में छापेमारी करते हुए मनोज परमार और अन्य के खिलाफ पीएमएलए, 2002 (द प्रोविंशियल मनी लॉड्रिंग एक्ट) के तहत सर्चिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज और चल अंचल संपत्ति की जानकारी मिली, जिसके बाद उनके बैंक खाते में साढ़े पांच लाख रुपए की राशि को फ्रीज कर दिया गया.
राहुल गांधी ने दिया था धन्यवाद
मालूम हो कि मनोज परमार सीहोर जिले के आष्टा निवासी थे. वह आष्टा व इंदौर में कारोबार करते थे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा निकाली गई भारत जोड़ों यात्रा के दौरान मनोज परमार के बच्चों ने राहुल गांधी को गुल्लक भेंट की थी. इसके बाद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया के माध्यम से मनोज परमार और बच्चों को धन्यवाद देते हुए कहा था कि उन्हें गुल्लक की राशि के माध्यम से अपार प्रेम मिला है.
4+