पटना(PATNA): बिहार में जब से महागठबंधन की सरकार बनी तब से विपक्ष सरकार पर लगातार निशाना साध रहा है. अभी कुछ दिन पहले ही उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक बयान दिया था, जिसको लेकर अब बीजेपी की सांसद रमा देवी ने बड़ा आरोप लगाया है. तेजस्वी यादव के ठंडा कर देने वाले बयान को लेकर रमा देवी ने कहा, मेरे पति मुख्यमंत्री न बन जाएं इसलिए इन्होंने मेरे पति को भी ठंडा कर दिया था. ऐसे कितने लोगों को वो सब मिलकर ठंडा कर चुके हैं. तब आज भी दूसरे को ठंडा करने की बात उनके जुबान पर है.
रमा देवी ने सीधे-सीधे हत्या का आरोप लालू परिवार पर लगाया है. कहा कि जिन्होंने मेरे पति की हत्या करवाई उनके साथ मिलकर नीतीश कुमार ने सरकार बना ली. उन्होंने भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने के दौरान शिवहर में आयोजित प्रेस कान्फ्रेस को संबोधित करते उक्त बातें कही हैं.
यह भी पढ़ें:
बिहार में चल रहा उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का गुंडा राज - सम्राट चौधरी का बड़ा आरोप
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं: प्रेम कुमार
इस दौरान भाजपा नेता और पूर्व मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं. कभी भी वह प्रधानमंत्री नहीं बनने वाले हैं. उन्होंने कहा की देश की जनता नरेंद्र मोदी को 2024 में फिर से प्रधानमंत्री बनाएगी. गुजरात मॉडल पर संगठनात्मक ढांचा बिहार में तैयार किया जा रहा है. प्रत्येक परिवारों के लिए एक- एक कमेटी बनने जा रही है ,जो संगठन को मजबूत करेगा. बिहार में जो राजनीति का बदलाव आया है उससे भाजपा बेहद खुश है.
4+