किशनगंज: चोरी करने गए मामा भांजे की ग्रामीणों ने पीट- पीटकर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस


किशनगंज (KISHANGANJ): सीमावर्ती किशनगंज जिले में भीड़ द्वारा की गई पिटाई से मामा भांजे की मौत का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. घटना सोमवार सुबह की है. बता दें कि जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के जीरनगछ आदिवासी टोला में चोरी करने पहुंचे दो युवक ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गए. जिसके बाद उनकी जमकर पिटाई की गई. जिससे दोनों युवक की मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान जुल्फकार उम्र 35 साल और जलालुद्दीन उम्र 45 साल निवासी अमल झाड़ी दूध औंटी पंचायत के रूप में हुई है.
गांव पहुंचे एक पुलिस कर्मी ने बताया कि युवक चोरी करने पहुंचे थे और एक बार समान चुरा कर ले गए थे और दूसरी बार समान लेने पहुंचे थे. जिसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया जमकर पिटाई कर दी. जिससे दोनों की मौत हो गई. वहीं मृतक के पिता और भाई ने बताया कि दोनों युवक नशे के आदि थे और नशा की पूर्ति के लिए आदिवासी टोला गए थे. जहां उनकी पीट पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
हेड क्वार्टर डीएसपी अजीत प्रताप सिंह चौहान ने पूरे मामले पर बताया कि मामले की जांच की जा रही है और विधि सम्मत कारवाई की जाएगी. वहीं इस सनसनी खेज घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.
4+