पटना(PATNA): बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला है. पटना सिटी में सम्राट चौधरी ने कहा बिहार के जब उप मुख्यमंत्री खुद गुंडा हो गए तो राज्य में गुंडाराज की क्या कल्पना कर रहे हैं. यहां चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है. नीतीश कुमार अगर भविष्य में अब बीजेपी से मिलते हैं तो वह पिछले पायदान पर नजर आएंगे. पत्रकारों ने पूछा क्या तेजस्वी से उन्हें डर लगता है क्योंकि तेजस्वी ने ठंडा कर देने की बात कही थी. इस पर सम्राट चौधरी ने कहा हम लोगों को किसी से डर नहीं लगता है. तेजस्वी के पिताजी को उनके माता जी को और 2020 के चुनाव में उनको भी बिहार की जनता ने ठंडा कर दिया और ठग बंधन बना कर आने वाले 2024 और 25 के चुनाव में बिहार की जनता तेजस्वी को भी पूरी तरह से ठंडा कर देगी. मुख्यमंत्री के उम्मीदवार के मामले में उन्होंने कहा कि बीजेपी का मंडल अध्यक्ष भी अगर मुख्यमंत्री का उम्मीदवार होगा तो नीतीश कुमार से अच्छा होगा.
इससे पहले भी गोपालगंज में सम्राट चौधरी ने तेजस्वी को लेकर कहा था कि सरकार बनते ही तेजस्वी यादव गुंडों की तरह बातें करने लगे हैं. वो कोई कूलर मशीन नहीं है कि जब चाहे जिसको ठंडा कर देंगे और देख लेंगे. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव जिस लहजे में बात कर रहे हैं, ऐसा लग रहा है कि कोई गुंडा बात कर रहा है.
यह भी पढ़ें:
4+