पटना (PATNA): बिहार की राजनीतिक गलियारों से इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है. बता दें कि बिहार कैबिनेट से संतोष मांझी के इस्तीफा देने के बाद राजनेतिक गलियारों में हलचल मच गई थी. जिसके बाद से ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गलियारों में विधायकों की बैठक चल रही है. इसी बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि बिहार में जल्द कैबिनेट का विस्तार होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता दल यूनाईटेड के सोनवर्षा विधायक रत्नेश सदा को पटना बुलाया था. सीएम के बुलावे के बाद रत्नेश सदा मंगलवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे सीएम हाउस पहुंच गये हैं. ऐसी चर्चा हो रही है कि रत्नेश सदा को मंत्री बनाया जा सकता है.
जदयू कोटे से एससी एसटी विभाग का प्रभार उन्हें दिया जा सकता है. जदयू विधायक रत्नेश सदा को मुख्यमंत्री आवास से बुलावा आया है. बता दें कि बिहार के सोनबर्षा विधानसभा क्षेत्र से रत्नेश सदा जेडीयू के विधायक है. वहीं आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की बैठक ललन सिंह के साथ हुई थी. जिसमें यह फैसला लिया गया है. उन्हें एक अणे मार्ग स्थित सीएम आवास पर बुलाया गया था. जैसे ही उनके मोबाइल पर कॉल आया वे पटना के लिए रवाना हो गये. अब वे मुख्यमंत्री आवास पहुंचे हैं. जिसके बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी.
4+