भागलपुर(BHAGALPUR):भागलपुर तिलकामांझी विश्वविद्यालय में आज छात्रों ने जमकर हंगामा किया. परीक्षा विभाग में लगे ताले को भी छात्रों ने जबरन तोड़ दिया. विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार परीक्षा विभाग को इस तरह से तालाबंदी कर रखा जा रहा था. और कर्मचारियों के बदले गार्ड से कर्मचारी का काम कराया जा रहा था. सीधे तौर पर परीक्षा नियंत्रक से छात्रों की मुलाकात नहीं होने से छात्रों को कई तरह की परेशानियां सामने आ रही थी.
कुलपति के तुगलकी फरमान से फूटा छात्रों का गुस्सा
दूरदराज जिलों से बांका, पूर्णिया. बेगूसराय और कटिहार जैसे जगहों से आकर आए कई छात्रों को वापस लौटना पड़ता था. क्योंकि उनके न तो समय पर प्रमाण पत्र मिल पाते थे. और ना ही अंक प्रमाण पत्र मिल पाते थे. गेट पर तैनात गार्ड परीक्षा विभाग के अधिकारी से मिलने नहीं देते थे. इसको लेकर 13 जून को छात्रों का गुस्सा फूटा.
छात्रों ने जमकर किया हंगामा
वहीं प्रदर्शनकारी छात्रों और छात्र नेताओं ने कहा कि विश्वविद्यालय में कुलपति का तुगलकी फरमान हर रोज नए नए रूप में देखने को मिलता है. जिससे यहां के छात्र-छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कई छात्र को समय पर प्रमाण पत्र नहीं मिलने से नौकरी से वंचित रह जाते हैं. यहां के कर्मचारियों का तेवर भी सर चढ़कर बोलता है. मानो विश्वविद्यालय के सभी कर्मचारी खुद एक कुलपति हो. अगर छात्र अपनी परेशानी को परीक्षा विभाग के अधिकारी से बताना चाहते हैं तो उन पर जोर जबरदस्ती किया जाता है. और एक गार्ड के सहारे अपनी बातें बतानी पड़ती है.
छात्रों ने कहा कि कुलपति की मनमानी नहीं चलने देंगे
छात्रों ने कहा कि कुलपति की मनमानी नहीं चलने देंगे. विश्वविद्यालय में कॉपी का मामला हो, परीक्षा में अंक मूल्यांकन का मामला हो,या छात्रवृत्ति का मामला हो विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से ध्यान नहीं दिया जाता है. जिसके चलते हजारों हजार छात्रों का भविष्य अधर में लटका रहता है. ये कहीं से सही नहीं है. चेतावनी देते हुए छात्रों ने कहा कि अगर विश्वविद्यालय का रवैया जल्द ठीक नहीं हुआ, तो हमलोग एक बड़ा आंदोलन करेंगे. और विश्वविद्यालय में भ्रष्ट कर्मचारियों और अधिकारियों की पृष्ठभूमि बदल देंगे.
4+