रांची: इस वक्त की बड़ी खबर दिल्ली है. बताया जा रहा है कि ED की टीम झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास पर पहुंची है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पिछले दो दिनों से दिल्ली में ही मौजूद हैं. बताया जा रहा कि आज ED के जोनल अधिकारी सीएम आवास पहुंचे हैं. जानकारी के मुताबिक जमीन घोटाले मामले में पूछताछ के लिए ED की टीम पहुंची हैं. सूत्रों के मुताबिक ED उनके दिल्ली आवास पर कुछ कागजात खंगाल रही है.
बता दे कि जमीन घोटाले मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने 27 जनवरी को एक और पत्र भेजा. पत्र में पूछताछ के लिए जगह और समय जल्द स्पष्ट करने को कहा गया था. यह 10 वी बार पत्र/समन CM हेमन्त को भेजा गया था. इससे पहले 25 तारीख को CM को 9वां समन भेज कर पूछताछ के लिए जगह और समय बताने को कहा था लेकिन CM की ओर से एक पत्र ईडी को भेजा गया था जिसमें उन्होंने अपनी व्यवस्तता का हवाला दिया था.
मुख्यमंत्री से पूछताछ के लिए बेताब ईडी
20 जनवरी को जब सात घंटे की लंबी सवाल-जवाब के बाद भी जांच एजेंसी संतुष्ट नहीं थी. एक अहसास और सोच तो उस रात ही पैदा हो गयी थी कि एकबार फिर ईडी समन भेजकर जमीन घोटाले को लेकर पूछताछ करेगी . और 22 जनवरी को ये बात सच साबित हुई. ईडी ने 9वां समन भेजा और पूछताछ के लिए 27 जनवरी से 31 जनवरी के बीच जगह बताने के लिए कहा. जिसका जवाब मुख्यमंत्री ने पत्र के जरिए भेजा और व्यस्ताओं का हवाला देते हुए लिखा कि 31 मार्च तक समय नहीं है.
ईडी उनके इस जवाब से इतेफाक नहीं रखते हुए, एकबार फिर 27 जनवरी को भूमी घोटाले में पूछताछ को लेकर पत्र भेजा और 29 से 31 तारीख को समय देने की गुजारिश की. इसमे ये भी बोला गया कि अगर टाइम नहीं देंगे, तो फिर जांच एजेंसी खुद ही पूछताछ के लिए पहुंच जाएगी. अब इसी बीच जब सीएम दिल्ली में मौजूद हैं तो ED की टीम आज उनके दिल्ली आवास पहुंची है. अब देखना होगा कि आज सीएम से दिल्ली आवास पर पूछताछ होता है या नहीं.
4+