रांची (RANCHI) : जमीन घोटाले मामले में बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दे कि ईडी की दबिश के बाद सीएम आवास में गठबंधन दल के विधायकों की बैठक बुलाई गई है. फिलहाल सभी विधायक एक-एक कर सीएम आवास पहुंचने लगे है. हालांकि यह बैठक क्यों बुलाई गई है. इसकी कोई आधिकारिक पुष्टी नहीं है. लेकिन आज पूरे दिन ईडी जिस तरह से अपनी हलचल दिखा रही थी. उसके बाद इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है.
मुख्यमंत्री से पूछताछ के लिए बेताब है ईडी
यहां बता दें कि 20 जनवरी को जब ईडी ने सीएम से लगातार सात घंटे तक जमीन घोटाले मामले में पूछताछ की थी. जिसके बाद ईडी ने 22 जनवरी को ईडी ने 9वां समन भेजा और पूछताछ के लिए 27 जनवरी से 31 जनवरी के बीच जगह बताने के लिए कहा. जिसका जवाब मुख्यमंत्री ने पत्र के जरिए भेजा और व्यस्ताओं का हवाला देते हुए लिखा कि 31 मार्च तक समय नहीं है. ईडी उनके इस जवाब से इतेफाक नहीं रखते हुए, एकबार फिर 27 जनवरी को भूमी घोटाले में पूछताछ को लेकर पत्र भेजा और 29 से 31 तारीख को समय देने की गुजारिश की. इसमे ये भी बोला गया कि अगर टाइम नहीं देंगे, तो फिर जांच एजेंसी खुद ही पूछताछ के लिए पहुंच जाएगी. जिसके बाद आज सुबह ईडी की टीम सीएम हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास पर पहुंची थी. ईडी की टीम उनसे जमीन घोटाले मामले में पूछताछ के लिए पहुंची थी. लेकिन ईडी को सीएम वहां नहीं मिले थे. जिसके बाद भी सीएम आवास में विधायक दल की बैठक बुलाई गई है.
4+