रहे सावधान! साइबर अपराधियों के साथ मिल अब बैंक कर्मी भी लगा रहे चूना, पांच साल में साइबर अपराधियों ने लोगों से ठगे 50 करोड़


रांची (RANCHI): झारखंड में जिस तरह से साइबर क्राइम का मामला सामने आ रहा है, वह बिल्कुल चौकाने वाला है. एक रिपोर्ट की माने तो राज्य में हर दिन करीब 20 से ज्यादा लोग साइबर ठग के शिकार हो रहे है. तो वहीं ठगी करने वाले मामले से ज्यादा साइबर अपराधी गिरफ्तार हो रहे है. लेकिन इसके बावजूद भी साइबर क्राइम रूकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला रांची के सुखदेवनगर थाने से सामने आय़ा है. जहां पुलिस ने साइबर क्राइम करने वाले एक गिरोह को गिरफ्तार किया है. लेकिन आश्चर्य करने वाली बात तो यह है कि पहले साइबर क्राइम मामले में पुलिस जिसे भी गिरफ्तार करती थी. वह या तो पहले से ही अपराधीक मामलों में गिरफ्तार किए गए थे या फिर पैसे की लालच में आकर यह रास्ता चुनते थे. लेकिन सुखदेवनगर से एक ऐसा मामला सामने आय़ा है. जिसने सभी को हैरान कर दिया है.
ठगी करने वाला एक गिरोह गिरफ्तार
दरअसल सुखदेवनगर की पुलिस ने एक बैंक कर्मी को गिरफ्तार किया है. जो मुख्य रूप से लोगों से धोखाधड़ी और ठगी किया करता था. मिली जानकारी के अनुसार सुखदेवनगर पुलिस को सूचना मिली थी कि वृंदावन नगर स्थित एक गिरोह द्वारा लोगों से ठगी किया जा रहा है. इस सूचना पर एक पुलिस टीम गठित की गयी. मामले की जांच के बाद सुखदेवनगर थाना की पुलिस ने वृंदावन नगर स्थित पहाड़ टोला में सूरज कुमार के घर पर छापा मार कर उसे गिरफ्तार किया. उसके साथ ही पुलिस ने उसके गिरोह में शामिल चार अन्य सदस्य को गिरफ्तार किया है.
कई जाली दस्तावेज बरामद
जानकारी देते हुए सुखदेवनगर की पुलिस ने बताया कि जब पुलिस ने उसके घर की तलाशी ली, तो सूरज के पॉकेट से पुलिस को एक मोबाइल और कई जाली दस्तावेज प्राप्त हुए. जिसमें कई वॉयस रिकॉर्डर था और कई ऐसे ऐप थे जिसके के जरिए वह लोगों से ठगी किया करता था. पुलिस ने बताया कि मिली रिकॉर्डिंग से यह प्रतीत हो रहा है कि गिरफ्तार आरोपी लोगों को लोग देने की बात कह कर ठगने का प्रयास किया करता था. पूछताछ के दौरान सूरज ने पुलिस को बताया कि वह प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, मीशो ऑनलाइन शॉपिंग, धानी इंस्टेंट पर्सनल लोग औऱ लॉटरी लगाने के नाम पर लोगों से ठगी किया करता था. उसके साथ एक गिरोह काम करता था जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में शेखर कुमार, हिमांशु, मनीष और एक बैंक का कर्मचारी सुधांशु शामिल है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार अन्य आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जानकारी ले रही है.
पांच सालों में साइबर अपराधियों ने लोगों से ठगे 50 करोड़
सीआईडी की रिपोर्ट की माने तो, पिछले पांच साल में झारखंड में साइबर अपराध के 5,350 मामले सामने आए हैं. इनमें 1432 अकेले रांची में दर्ज हुए हैं. वहीं 2023 के सितंबर तक राज्यभर में साइबर अपराध के कुल 685 मामले दर्ज हुए हैं, इनमें 202 मामले सिर्फ रांची के हैं. रांची में पिछले पांच साल में साइबर अपराधियों ने आम लोगों से 50 करोड़ रुपए से अधिक की ठगी की है.
यह भी पढ़े
मानवता हुई शर्मसार: बेटी की लाश को ससुराल की चौखट पर रख कर चली गई मां, ससुराल में लटका है ताला
4+