मानवता हुई शर्मसार: बेटी की लाश को ससुराल की चौखट पर रख कर चली गई मां, ससुराल में लटका है ताला


धनबाद(DHANBAD): धनबाद के राजगंज के जरमुनई गांव में सोमवार की रात एक बार फिर मानवता शर्मसार हुई. एक विवाहिता के शव को उसकी मां ससुराल के घर के दरवाजे पर रख कर चली गई. मां अपनी लड़की के शव को एंबुलेंस से लेकर आई थी. बेटी के ससुराल में ताला लगा था. मां पहुंच कर आसपास लोगों को सूचना दी, लेकिन किसी ने मदद नहीं की. फिर शव को ससुराल के दरवाजे पर रखकर मां डालटेनगंज लौट गई. घटना के काफी देर के बाद पुलिस को सूचना मिली. पुलिस हरकत में आई और पहुंची. देखा कि लाश के पास कुत्ते मंडरा रहे थे. आसपास के लोगों ने बताया कि यह लाश डिंपी अग्रवाल का है. पति का नाम मनीष अग्रवाल और ससुर का नाम बटुक साव है. 3 साल पहले दोनों की शादी हुई थी. लड़की का मायका डाल्टनगंज में है. शादी के बाद से ही ससुराल में कलह की वजह से वह अपने मायके में रह रही थी. जहां किसी कारण बस उसकी मौत अस्पताल में हो गई.
ससुराल वालों ने नहीं ली कोई खोज खबर
बताया जाता है कि रविवार को मनीष और डिंपी की शादी की सालगिरह थी. इस बीच डिंपी अग्रवाल की मौत हो गई. डिंपी के परिजनों के अनुसार घटना की सूचना दिए जाने के बाद भी ससुराल वालों ने कोई खोज खबर नहीं ली. सोमवार को डिंपी की मां उसका शव लाकर ससुराल के दरवाजे पर रख कर चली गई.
घटना के बाद ससुराल वाले लापता
बताया गया है कि 2020 में दोनों की शादी हुई थी. शादी के आठ महीने बाद ही विवाद के कारण विवाहिता को घर से निकाल दिया गया था. फिर हो हल्ला होने पर उसे घर में रखा गया था. फिर विवाद हुआ तो उसे घर से भगा दिया गया. पति मनीष अग्रवाल कोलकाता में प्राइवेट काम करता है. घटना के बाद से घर वाले सभी लापता है. अगल-बगल वाले भी बोलने से कतरा रहे हैं. मृतका की बड़ी गोतनी भी अपने ससुराल से अलग रहती है. जो भी हो लेकिन मानवता एक बार फिर शर्मसार हुई है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+