लौहनगरी में अपराधी बेलगाम! आधी रात पेट्रोल नहीं देने पर पेट्रोलपंप कर्मी पर चाकू से हमला, पढ़ें क्या कहती है पुलिस


जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं, कि आए दिन छोटी-छोटी बातों को लेकर यहां अपराधी किसी पर भी हमला कर दे रहे हैं, वहीं बीती रात गोलमुरी स्थित एक पेट्रोल पंप में आधी रात को एक युवक पेट्रोल लेने पहुंचा, जब पेट्रोल पंपकर्मियों ने कहा कि पेट्रोल पंप बंद हो चुका है, तब गुस्से में आकर युवक ने चाकू निकाला और पेट्रोलपंप कर्मी पर हमला कर दिया.
पेट्रोलपंप कर्मचारी गंभीर रूप से घायल
वहीं इस हमले में पेट्रोलपंप का कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसको इलाज के लिए एमजीएम में भर्ती कराया गया है. वहीं अन्य पेट्रोलपंप कर्मचारियों ने बताता कि युवक ने जब चाकू से हमला किया, तो उसको सभी ने मिलकर पकड़ लिया, और पुलिस के हवाले कर दिया.
थाने में अभी तक किसी तरह की कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है
वहीं इस पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि थाने में अभी तक किसी तरह की कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. जैसे ही आवेदन आयेगा, तो मामले में जांचकर कार्रवाई की जाएगी.
4+