रांची(RANCHI): भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि ऐसा लगता है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ही ईडी से पूछताछ के लिए गए थे. ना कि ईडी उनसे पूछताछ कर रही थी. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मुख्यमंत्री दरअसल लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं. प्रेम प्रकाश के यहां सीएम सिक्योरिटी की AK-47 राइफल बरामद हुई तो इन्होंने क्या कार्रवाई की. इससे पता चलता है कि ईडी को उन्होंने जो बताया कि प्रेम प्रकाश को नहीं जानते बिल्कुल ग़लत है. अगर मुख्यमंत्री सच्चे होते तो पुलिस वाले पर कार्रवाई होती.
अगर अवैध खनन पहले तो हेमंत ने सत्ता में आने के बाद क्या किया
इसके अलावा बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी अधिकारियों से पूछा कि क्या उनके ही कार्यकाल में अवैध खनन हो रहा था. इस पर यदि अधिकारियों ने कहा था कि नहीं पहले से हो रहा है. बाबूलाल सवाल खड़ा करते हैं कि अगर पहले से अवैध खनन हो रहा है तो सत्ता में आने के बाद हेमंत सोरेन क्या कर रहे थे?
सीएम ईडी को धमकाने की कर रहें कोशिश : बाबूलाल
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आने वाले समय में सारी चीजें स्पष्ट हो जाएंगे ईडी के पास निश्चित रूप से आवश्यक साक्ष्य होंगे. मुख्यमंत्री फिलहाल ईडी को धमकी देकर यह दिखाने का प्रयास कर रहे हैं कि जो हुआ है, उनसे वे अनजान हैं. यह संभव ही नहीं है.
4+