रांची (RANCHI): झारखंड विधानसभा के 23 वे वर्षगांठ को इस बार यादगार बनाने की योजना बनाई जा रही है. जिसके लिए बॉलीवुड गायक जावेद अली औऱ गजल गायक कुमार सत्यम को महफिल सजाने के लिए बुलाया जा रहा है. वहीं रविंद्र सोनी जो एक हास्य कलाकार है उन्हें भी बुलाया जा रहा है. सभी कलाकार 23 नवंबर की शाम अपनी कला का जोहर विधानसभा परिसर में दिखाएंगे. बतातें चले कि पिछले साल विधानसभा परिसर में कवि सम्राट कुमार विश्वास को बुलाया गया था.
शहीद पुलिसकर्मियों को किया जाएगा सम्मानित
बता दें कि स्थापना दिवस की शुरूआत सुबह 11 बजे से किया जाएगा. जिसमें राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और मुख्य अतिथि के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. जहां राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया जाएगा. इसके अलावा विधानसभा के उत्कृष्ट कर्मीयों को सम्मानित किया जाएगा. इसके बाद नक्सल अभियान में शहीद पुलिसकर्मियों और जवानों को सम्मानित किया जाएगा. साथ ही सामाजिक क्षेत्र में योगदान देने वाले राष्ट्रपति पदक से सम्मानित और चंद्रयान-3 मिशन में भूमिका निभाने वाले राज्य के वैज्ञानिकों को भी सम्मानित किया जाएगा. साथ ही कई पुस्तकों का विमोचन होगा.
किसी परिचय को मोहताज नहीं जावेद अली
बताते चले कि सिंगर जावेद अली वो ही सिंगर है,जिन्होंने हाल ही में पुष्पा फिल्म में ‘तेरी झलक अशर्फी’ गाने से पूरे देश को झुमाया था. अब 23 नवंबर को रांची के लोग उनके गानों पर झूमते नजर आएंगे.
यह भी पढ़े
प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक मामले में तीन पुलिसकर्मी निलंबित, जानिए पूरा मामला
4+