रांची(RANCHI )- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गाड़ी के सामने एक महिला आ गई. इससे सुरक्षा में चूक माना गया. दरअसल प्रधानमंत्री 15 नवंबर को राजभवन से पुरानी जेल परिसर स्थित भगवान बिरसा मुंडा संग्रहालय जा रहे थे, इसी दौरान रेडियम रोड में एक महिला सड़क किनारे खड़ी थी. जैसे ही गाड़ी करीब आई तो महिला बीच सड़क पर आकर प्रधानमंत्री से मिलने का प्रयास करने लगी.
प्रधानमंत्री को लेकर पूरी राजधानी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय झारखंड दौरा को लेकर प्रशासन में खड़े इंतजाम किए थे. रांची से लेकर खूंटी तक सुरक्षा ऐसी थी कि कोई परिंदा भी पर नहीं मार सकता था. सुरक्षा के लिए हाथ से सड़कों पर सामान्य परिवहन रोक दिया गया था. बुधवार की सुबह लगभग 9:15 बजे प्रधानमंत्री बिरसा मुंडा संग्रहालय पहुंचने वाले थे सड़क पूरी तरह से खाली थी लेकिन सड़कों के किनारे लोग उन्हें देखने के लिए खड़ा थे. अचानक रेडियम रोड स्थित गार्डन फ्रेश दुकान के सभी स्थित गली से पुलिस की मदद की में एक महिला सड़क पर दौड़ गई और प्रधानमंत्री के गाड़ी के सामने आ गई. प्रधानमंत्री के वहां को चलाने वाले चालक ने हार्ड ब्रेक लगाया तब जाकर गाड़ी रुकी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गाड़ी के सामने महिला के आने से अचानक अफरा तफरी मच गई. एसपीजी के सुरक्षा गार्ड तुरंत सड़कों पर उतारकर गाड़ी के आसपास आ गए. वहीं प्रशासन द्वारा लगाए गए पुलिसकर्मी भी हरकत में आए. जबरन महिला को प्रधानमंत्री की गाड़ी के सामने से हटाया गया. महिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को करीब से देखना चाहती थी.
क्या हुआ इस मामले में
सुरक्षा घेरा तोड़कर प्रधानमंत्री के काफिले में पहुंची महिला को सुरक्षा में चूक माना गया है. इस कारण से ड्यूटी पर तैनात जमादार अबू जफर जो पश्चिमी सिंहभूम के थे, उन्हें निलंबित कर दिया गया है. वही आईआरबी 10 के आरक्षी छोटेलाल टुडू और रंजन कुमार नामक आरक्षी को भी निलंबित कर दिया गया है. पूरे मामले की फिलहाल छानबीन भी चल रही है.
4+