टीएनपी डेस्क: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की शानदार जीत हुई है. जिसका जश्न पूरा देश मना रहा है. लेकिन यह जश्न का माहौल मध्य प्रदेश के इंदौर में तनाव में बदल गया. देर रात इंदौर जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर स्थित महू में जश्न मारपीट में तब्दील हो गई और धीरे-धीरे मामला बिगड़ता चला गया. यहां दो पक्षों में झड़प इतनी बढ़ गई की दोनों में पथराव शुरू हो गए. दुकान और वाहनों को आग लगा दी गई.
दरअसल, रविवार की देर रात भारतीय टीम की जीत के बाद करीब 100 लोग बाइक पर सवार होकर जुलूस निकाल रहे थे. सभी आतिशबाजी करने के साथ-साथ जय श्री राम का नारा लगा रहे थे. इसी दौरान जामा मस्जिद के पास जुलूस निकाल रहे लोगों का दूसरे पक्ष के लोगों के साथ कहासुनी हो गई, जिसने देखते ही देखते हिंसा का रूप ले लिया. दोनों पक्षों में पथराव शुरू हो गए. साथ ही वाहनों और दुकानों में आग लगाने के साथ-साथ पेट्रोल बम फेंकने शुरू कर दिए गए. लगभग 12 बाइक व दो-तीन दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया है. इस झड़प में कई लोग घायल भी हो गए हैं.
वहीं, इस मामले की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल व सेना के जवान मौके पर पहुंचे. स्थिति को संभालने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज के साथ आंसू गैस के गोले छोड़े. करीब ढाई घंटे के बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया. घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस व सेना के जवान तैनात हैं.
4+