महाशिवरात्रि मेला देखने गई किशोरी हो गई थी लापता, अब जंगल से मिली लाश, मची सनसनी

टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : लातेहार जिले के नेतरहाट थाना क्षेत्र के सोहर ग्राम के जंगल से 16 वर्षीय एक किशोरी का शव पुलिस ने सोमवार की सुबह बरामद किया. ग्राम सोहर की कुछ महिलाएं लकड़ी चुनने जंगल गई थी, इस दौरान एक शव देखा. इसके बाद इसकी जानकारी गांव वालों को दी गई. गांव वालों द्वारा नेतरहाट थाने को इसकी सूचना दी गई. मामले की सूचना मिलने पर डीएसपी शिवपूजन बहेलिया के नेतृत्व में इंस्पेक्टर पीर मुहम्मद व थाना प्रभारी नेतरहाट अभिषेक कुमार दलबल के साथ सोहर के जंगल पहुंचे. पुलिस के जवान एवं ग्रामीणों ने लगातार तीन घंटे तक सघन छापामारी कर शव बरामद किया.
कपड़े और पैरों में बंधे धागे से शव की पहचान कीप हचान सोहर ग्राम निवासी दीपक मुंडा की 16 वर्षीय पुत्री अनुपम मुंडा के रूप मे की गयी है. परिजनों ने बताया कि अनुपम मुंडा 26 फरवरी को महाशिवरात्रि मेला देखने टांगीनाथ धाम गई थी. इसके बाद वह लौट कर घर नहीं आई. नेतरहाट थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि बच्ची के लापता होने का एक मामला दर्ज कराया गया था. इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवपूजन बहेलिया ने बताया की मामले की छानबीन की जा रही है. शीघ्र ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा.
4+