दुमका (DUMKA) : सुरक्षा, सतर्कता और जागरूकता के बाबजूद झारखंड की उपराजधानी दुमका में सड़क दुर्घटना कमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार की रात दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 1 व्यक्ति घायल है. जिसका इलाज फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है.
बाबूपुर के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी ठोकर
पहली घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाबूपुर के पास की है. रविवार की देर रात्री अज्ञात वाहन ने एक बाइक में टक्कर मार दी. गंभीर रूप से घायल बाइक चालक दीपक भंडारी को इलाज के लिए दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक लकड़ा पहाड़ी गांव का रहने वाला था. दुमका के दुधानी में एक रिसेप्शन पार्टी में शामिल होने के बाद वह कल देर रात वापस घर लौट रहा था. इसी दौरान हादसे का शिकार हो गया.
रामगढ़ थाना के धावाटांड़ के पास बाइक और ऑटो की टक्कर
दूसरी घटना रामगढ़ थाना क्षेत्र के धावाटॉड के पास की है, जहां बाइक और ऑटो की टक्कर हो गई. इस घटना में बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए. जिसे इलाज के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान दो घायलों की मौत हो गई. मृतक का नाम सचिन मोसाद और ढोलू संतरा है, जबकि एक घायल अरविंद संतरा का इलाज PJMCH में चल रहा है. तीनों रामगढ़ थाना के कन्हरा गांव का रहने वाला है. बाइक से रविवार को सूर्याहू पर्व का प्रसाद ग्रहण करने हंसडीहा जा रहा था इसी बीच हादसे का शिकार हो गया. पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लिया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
रिपोर्ट-पंचम झा
4+