टीएनपी डेस्क(Tnp desk):-त्यौहार का सीजन चल रहा हैं, लोग अपने-अपने घर में आकर पर्व मनाने की ख्वाहिश रखते हैं. मुंबई, दिल्ली,हैदराबाद और बेंगुलरु में काम करने वाले लोग बिना वक्त गंवाए हवाई सफर के जरिए अपने घर पहुंचकर पर्व का आनंद लेना चाहते हैं. लेकिन, इन दिनों हवाई सफर इस कदर महंगा हो गया है, कि ये जेब पर कुछ ज्यादा ही भारी पड़ गया है.
फ्लाइट की टिकटें हुई महंगी
अभी जो भी हवाई जहाज के जरिए महनगरों से रांची आना चाहते हैं. उन्हें तकरीबन चौगुना पैसा खर्च करना पड़ेगा. जिस टिकट की कीमत 5 से 7 हजार रुपए के बीच है. उसकी कीमत 25 हजार रुपए के पार चल रही है. 10 नवंबर को जो भी मुसाफिर इंडिगो की विमान से मुंबई से रांची आना चाहते हैं. उसके लिए उन्हें 25,817 रुपए खर्च करने होंगे. तब ही वो मुंबई से रांची आ सकेंगे . इतना तो छोड़िए इस दिन मुंबई से रांची आने वाले यात्रियों को कनेक्टिंग फ्लाइट से 39000 से लेकर 71,796 रुपए या इससे अधिक खर्च करने पड़ सकते हैं.
नन स्टाप फ्लाइट की बुकिंग हो रही खत्म
जो यात्री सीधे महानगरों से अपने शहर के लिए फ्लाइट बुकिंग करना चाहते हैं. उनकी दिक्कत वाली बात ये हो गयी है कि अब डायरेक्ट फ्लाइंट की बुकिंग आमुमन खत्म हो गयी है. उन्हें भाया ही फ्लाइट के जरिए सफर करना होगा, जिसका किराया भी आसमान छू रहा है. आठ से 11 नवंबर के बीच दिल्ली से रांची आने वाले विमान सेवाओं का किराया 13,670 से लेकर 16400 रुपए में उपलब्ध है. वही कोलकाता से रांची आने वाले मुसाफिरों के लिए किराया 5000 के पार पहुंच गया है. आना वाले समय में दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, मुंबई या फिर अन्य जगहों से आने वाली फ्लाइटों में काफी भीड़ देखने को मिलेगी.
फ्लाइटो में टिकट के दामों की बढोत्तरी के पीछे वजह त्यौहार का सीजन है. लोग दीपावली घर में अपने परिवार के साथ मनाना चाहते हैं. इसलिए अभी एय़रलाइंस के टिकट महंगे हो गये हैं और हर साल ये देखने को मिलता ही है. फ्लाइट के साथ-साथ ट्रेनों में भी वेटिंग लिस्ट चल रहा है.
4+