रांची(RANCHI): झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार को एक बड़ा झटका लगा है. लंबे समय से नाराज चल रहे एनसीपी विधायक कमलेश सिंह आज अपने समर्थन वापसी का एलान करने वाले है.समर्थन वापसी के संकेत विधायक कमलेश सिंह ने पहले ही अपने बयानों में दे दिया था. लेकिन अब आधिकारिक रूप से समर्थन वापसी की घोषणा करेंगे. बता दे कि हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र से कमलेश सिंह चुनाव जीत कर सदन पहुंचे है. जीतने के बाद हेमंत सरकार को समर्थन दिया था. उसके बाद जब राज्य में उथल पुथल हुई फिर भी सदन में हेमंत सोरेन के पक्ष में मतदान किया. कमलेश सिंह हुसैनाबाद को जिला बनाने की मांग शुरू से कर रहे हैं. सरकार की ओर से आश्वाशन भी मिला लेकिन जब उम्मीद खत्म होती दिखी तो अब आंदोलन की तैयारी में लग गए.
हुसैनाबाद को जिला बनाने की कर रहे मांग
कमलेश कुमार सिंह दो बार हुसैनाबाद से चुनाव जीते हैं. दोनों बार एनसीपी के चुनाव चिन्ह पर जीत कर सदन पहुंचे. कमलेश सिंह शुरू से ही हुसैनाबाद को जिला बनाने की मांग कर रहे हैं. बीच-बीच में सदन के माध्यम से भी सरकार का ध्यान खींचने का प्रयास करने का काम किया है. इसके अलावा पलामू में जमीन रीसर्वे में गड़बड़ी के मामले बड़े पैमाने पर है. इन दोनों मामले को लेकर कमलेश सिंह सरकार से मांग कर रहे थे. लेकिन जब सरकार ने इन मामलों में नहीं सुनी तो अब सरकार के खिलाफ आंदोलन की तैयारी में है.
कमलेश सिंह पहले ही सरकार को आंख दिखा चुके हैं. चाहे बालू कालाबजारी के मामले हो या फिर ट्रांसफर पोस्टिंग का सभी मामलों को लेकर हेमंत सोरेन सरकार पर आरोप लगाया है. कमलेश सिंह ने मुख्यमंत्री से सवाल पूछा था की आखिर जो वादा किया था उस वादे का क्या हुआ. सत्ता में आने से पहले कई बड़े बड़े वायदे किए थे लेकिन कुछ भी पूरा नहीं कर सके.
रिपोर्ट. समीर हुसैन
4+