TNP DESK: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत विभिन्न ग्रुप बी और सी के पदों के लिए भर्तियां निकाली गई है. आवेदन प्रक्रिया 7 जनवरी से शुरू हो चुकी है. वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 जनवरी तक है.उम्मीदवार जो कोई भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे एम्स की ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
जरूरी योग्यता
एम्स में आवेदन करने की सोच रहे हैं तो10वीं, 12वीं, संबंधित विषय से ग्रेजएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, मास्टर्स कर चुके अभ्यर्थी आवेदन करने के योग्य है. अलग अलग पदों के अलग अलग योग्यता मांगी गई है . अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देख सकते हैं
आयु सीमा
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष रखी गई है.आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में छूट दी जाएगी
आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए सामान्य, ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 3000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 2400 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.
ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए AIIMS की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाएं.
अब होमपेज पर "AIIMS CRE 2024" लिंक पर क्लिक करें.
एक नया पेज खुलेगा, अब रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें
अब आवेदन फॉर्म भरें.
फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
आवेदन फॉर्म सबमिट करें और उसका प्रिंटआउट लेकर रखें.
4+