रांची (RANCHI) : बड़ी खबर रांची से सामने आ रही है. जहां AQIS यानी अलकायदा इन इंडिनय सबकंटिनेंट का संदिग्ध आतंकी शाहबाज अंसारी को चान्हो के चितरी गांव से गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि एटीएस झारखंड और स्पेशल सेल दिल्ली ने कांड संख्या 301/24 में आरोपी शाहबाज अंसारी को गिरफ्तार किया है.
दिल्ली पुलिस ने रांची पुलिस की मदद से शाहवाज अंसारी को गिरफ्तार किया है. उसे आज रांची की अदालत में पेश किया जाएगा. इसके बाद दिल्ली पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली लेकर आएगी.
4+