बड़े पर्दे के बाद ओटीटी पर धमाल मचाने को तैयार है विक्की कौशल की ब्लॉकबस्टर फिल्म, जानें किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी छावा

टीएनपी डेस्क(TNP DESK): बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के बाद विक्की कौशल की फिल्म छावा अब ओटीटी पर भी जल्दी ही धमाल मचायेगी, क्योंकि ये फिल्म अब ओटीटी पर रिलीज होनेवाली है.आपको बताये कि छावा फिल्म को लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया, वहीं छावा में छत्रपति संभाजी महाराज यानि शिवाजी राव का किरदार निभाकर विक्की कौशल ने अपनी एक्टिंग से लोगों को काफी ज्यादा प्रभावित किया है. यह फिल्म भारतीय ऐतिहासिक सिनेमा के ऐसी मिसाल कायम कर चुकी है जिसको तोड़ पाना किसी के बस की बात नहीं है.
जिन लोगों ने इस फिल्म को नहीं देखा है उनके लिए खुशखबरी है
विक्की14 फरवरी को रिलीज हुई विक्की की छावा ने कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़े है. वहीं कई फिल्मों के रिकॉर्ड भी टूट चुके हैं. जिसको देखने के लिए दर्शक भर भरकर सिनेमाघरों में खींचे चले आयें,लेकिन जिन लोगों ने अब तक किसी कारणवश इस फिल्म को नहीं देख पायें है उनलोगों के लिए खुशखबरी है, क्योंकि फिल्म के निर्देशक ने इसको ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला लिया है. जिससे की सभी लोग ये फिल्म देख पायें. विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की ऐतिहासिक ब्लॉकबस्टर फिल्म को देखने के लिए अब लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.
जानें कब और किस प्लेटफोर्म पर रिलीज होगी छावा
14 फरवरी 2025 को रिलीज हुई फिल्म ने ना सिर्फ सिनेमाघरों में लोगों का दिल जीता है, बल्कि निर्माताओं को भी कमाई करके हैरान कर दिया है. छत्रपति शिवाजी महाराज के वीर पुत्र संभाजी महाराज की गाथा पर आधारित इस फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर 594 करोड़ की शानदार कमाई की है, तो वहीं दुनिया भर में फिल्म में 790 करोड़ का कलेक्शन किया था.फिल्म के निर्देशक लक्ष्मण उतेकर ने बताया कि 11 अप्रैल को ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने को तैयार है.
4+