टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : गढ़वा जिले के खरौंधी थानांतर्गत पिपरा में सोन नदी होकर शराब लेकर जा रहे ट्रैक्टर से शनिवार की रात पुलिस ने 35 पेटी अवैध शराब बरामद की है. स्थानीय लोगों ने बताया कि अवैध शराब लेकर ट्रैक्टर यूपी के कोन थाना क्षेत्र से सोन नदी के रास्ते झारखंड में प्रवेश किया. पिपरा के समीप वह झारखंड से उत्तर प्रदेश के बसुहारी पार करने के प्रयास में ट्रैक्टर गहरे पानी में चला गया. इससे ट्रैक्टर पूरी तरह डूब कर बंद हो गया. ट्रैक्टर का ड्राइवर और उसके साथ के अन्य लोग किसी तरह कूदकर जान बचायी.
पिपरा के ग्रामीण पानी में खड़ा ट्रैक्टर को देखकर स्थल पर पहुंचे तो देखा कि ट्रैक्टर के इंजन पर बने रैक में तकरीबन 100 पेटी शराब थीं. सूचना थाना प्रभारी रवि कुमार केसरी को दूरभाष पर दी गई. थाना प्रभारी के पहुंचने से पहले उत्तर प्रदेश के बासुहारी चौकी प्रभारी तकरीबन 40 पेटी अवैध शराब लेकर सोन के उसपार चले गए. खरौंधी थाना प्रभारी पहुंचकर बाकी बचे शराब की पेटी को जब्त किया.
ग्रामीणों ने बताया कि यह ट्रैक्टर कोन थाना क्षेत्र से ही नदी के बालू पर बीचों-बीच चल रहा था. हम सभी ग्रामीण समझ रहे थ कि कोई यंत्र के द्वारा कुछ जांच की जा है. पिपरा के समीप देखते ही देखते ट्रैक्टर सोन नदी के गहरे पानी में जा समाया. चालक व अन्य लोग किसी तरह पानी में कूद कर जान बचाई. मिली जानकारी के अनुसार यह शराब कोन थाना क्षेत्र से बिहार को जा रहा था. ग्रामीणों ने बताया कि शराब तकरीबन 15 लाख रुपये की थीं. थाना प्रभारी की ओर से अवैध शराब को जब्त कर ट्रैक्टर निकालने का प्रयास जा रहा था. रविवार की सुबह नौ बजे तक सोन में डूबे ट्रैक्टर को नहीं निकाला जा सका था.
4+