बेगूसराय (BEGUSARAI) : बिहार के बेगूसराय जिला से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां भाजपा नेता की बेटी पर अपराधियों ने एसिड फेंक दिया है. जिसके कारण 24 वर्षीय युवती का चेहरा बुरी तरह से जल गया है. इस भयावह घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. अभी तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. घटना को लेकर बताया जा रहा कि पीड़ित युवती के पिता का नाम संजय सिंह राठौर है जो पहले भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रह चुके हैं. उनकी 24 वर्षीय बेटी पर रात करीब 2 बजे चेहरे और हाथ पर तेजाब से हमला किया गया.
स्थानीय लोगों की मानें तो गर्मी के कारण भाजपा नेता की बेटी बेगूसराय के बखरी नगर परिषद वार्ड नंबर 23 में अपने घर का खिड़की खोलकर सो रही थी. 24 वर्षीय युवती पर रात करीब 2 बजे तेजाब से हमला किया गया. अचानक नींद से जागने पर युवती ने परिजनों को बताया कि उसका चेहरा जल रहा है. परिजनों के मुताबिक जांच के दौरान बिस्तर पर तेजाब के निशान पाए गए. मामले को लेकर युवती के पिता संजय सिंह ने रात में ही पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस अब इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है.
घटना से इलाके में दहशत का माहौल
फिलहाल इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. घटना के संबंध में बीजेपी के जिला अध्यक्ष राजीव वर्मा बताया है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. जो कि सोया अवस्था में एक लड़की के चेहरे पर एसिड अटैक किया है, उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग किया कि जो भी अपराधी इस घटना को अंजाम दिया है. उसे अपराधी को चिन्हित कर जल्दी गिरफ्तार करें. हालांकि इस घटना के बाद गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है. फिलहाल इस घटना की सूचना परिजनों के द्वारा बखरी थाना पुलिस को दी है. मौके पर बखरी थाने के पुलिस एवं बकरीद डीएसपी कुंदन कुमार पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
पढ़ें मामले पर बीजेपी नेता ने क्या कहा
इस घटना के संबंध में परिजनों पूर्व भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष संजय सिंह राठौड़ ने बताया है कि मेरी पुत्री अपने रूम में सोई हुई थी, तभी किसी अज्ञात अपराधी ने चेहरे पर एसिड डाल दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी है. उन्होंने बताया है कि किसी से कोई दुश्मनी नहीं है, लेकिन इसके बावजूद भी अपराधियों के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है. उन्होंने बताया है कि मेरी लड़की बड़ी शरीफ है. फिलहाल किस वजह से अपराधी इस घटना को अंजाम दिया यह समझ से बाहर है.
4+