पटना(PATNA): बिहार में पोस्टर वॉर का सिलसिला लगातार जारी है. पटना के अलग-अलग इलाकों में नए पोस्टर देखने को मिल रहे हैं. लेकिन इस बार एक खास चीज इन पोस्टरों में देखने को मिल रही है. इस बार पोस्टरों पर QR कोड लगाया गया है. QR कोड को स्कैन करते ही एक वेबसाइट bhuleganahibihar.com खुल रही है, जो राजद सरकार के कथित कुशासन और लालू यादव के कार्यकाल को लेकर सवाल उठाती है. साथ ही लालू यादव, राबड़ी देवी और उनके दोनों बेटे तेजस्वी व तेजप्रताप यादव की तस्वीरें भी वेबसाइट पर लगी हुई है. वेबसाइट का मुख्य संदेश है: 'जंगलराज का अत्याचार भूलेगा नहीं बिहार.’ इसके अलावा, वेबसाइट के माध्यम से बिहार को कथित कुशासन से बचाने की शपथ लेने की अपील की जा रही है. वेबसाइट पर नीचे जाने पर एक गाना भी बज रहा है, जिसके बोल हैं:
'भुलाए नाही भूले हमको
ऊ काला दिन ऊ रतिया,
बता दा लालू जी हमपे,
जुलम काहे किया.'
इस गीत में लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के शासनकाल में अपराध, माफियाराज, गुंडाराज, महिलाओं पर अत्याचार, बेरोजगारी और पलायन के मुद्दों को उठाया गया है. साथ ही परिवारवाद के आरोपों के अलावा लालकृष्ण आडवाणी की रथ यात्रा रोकने, चारा घोटाला और लैंड फॉर जॉब स्कैम जैसे मामलों का भी जिक्र किया गया है. गाने की मुख्य लाइन है 'खूब कइले थे अत्याचार, जब जनता थी लाचार, भूलेगा नहीं बिहार, भूलेगा नहीं बिहार.’ गीत के माध्यम से लालू यादव के परिवारवाद और कथित भ्रष्टाचार पर प्रहार किया गया है. इसमें कहा गया है कि ‘जो बाप ने बोया, वही बेटा काट रहा है.’ इसके साथ ही इस बात को भी उजागर किया गया है कि सत्ता मिलने पर तेजस्वी यादव ने भी उसी नीति को आगे बढ़ाया है.
वहीं, वेबसाइट पर जंगलराज का कालाचिठ्ठा' नामक एक दस्तावेज भी डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है. इसमें लालू यादव और उनके परिवार पर भ्रष्टाचार, आपराधिक गतिविधियों, बिहार के विकास में पिछड़ने, सनातन संस्कृति के प्रति राजद के रवैये और महिलाओं पर अत्याचार के मामलों को उजागर किया गया है. फिलहाल, इन पोस्टरों को लगाने वालों की पहचान नहीं हो पाई है. लेकिन बिहार की सियासत में इनकी गूंज साफ सुनाई दे रही है. पोस्टर वॉर के इस नए दौर ने राजद और विपक्षी दलों के बीच बयानबाजी को और तेज कर दिया है. ऐसे में विधानसभा चुनाव से पहले बिहार की राजनीति और कितनी करवट बदलेगी, यह देखने लायक होगा.
4+