टीएनपी डेस्क(TNP DESK): अगर एक ऑफिस में एक कर्मचारी अपना काम पूरा नहीं कर पाता है तो उसे नौकरी से निकाल दिया जाता है. लेकिन केरल के कोच्चि में कुछ और ही देखने को मिला है. यहां एक कर्मचारी के टारगेट पूरा नहीं करने पर उसके साथ ऐसा अमानवीय व्यवहार किया गया, जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता.
केरल के कोच्चि में एक प्राइवेट मार्केटिंग फर्म से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो चर्चा का मुद्दा बन गया है. यहां की एक प्राइवेट मार्केटिंग कंपनी कर्मचारियों के टारगेट पूरा नहीं करने पर उनके साथ कुत्तों जैसा व्यवहार करती है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक कर्मचारी को पहले जंजीर से कुत्तों की तरह बांध कर उसे घुटने के बल चला कर उससे फर्श पर गिरे सिक्के को चाटने के लिए मजबूर किया जा रहा है. इसका वीडियो कंपनी के ही एक कर्मचारी द्वारा बनाया गया है. वीडियो के सामने आने के बाद केरल श्रम मंत्री वी. शिवनकुट्टी ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए जांच का आदेश दे दिया है. मंत्री ने कहा कि यह घटना हैरान और परेशान करने वाला है. उन्होंने कहा कि इसे किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जाएगा. उन्होंने इस घटना की रिपोर्ट जल्द से जल्द पेश करने का आदेश जिला श्रम अधिकारी को दिया है.
वहीं, इस घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि पूर्व मैनेजर और कंपनी के मालिक के बीच विवाद था. यह वायरल वीडियो करीब 4 महीने पहले पूर्व मैनेजर ने शूट किया था. ट्रेनिंग का हिस्सा बताकर नए कर्मचारियों के गर्दन में पट्टा बांधकर उनसे घुटने के बल पर चलाया गया था और उसका वीडियो बनाया गया था. वीडियो में दिख रहे कर्मचारियों से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने पूर्व मैनेजर को घटना का जिम्मेदार बताया. हालांकि, अब वह मैनेजर कंपनी छोड़ चुका है. लेकिन इस वीडियो का इस्तेमाल वह कंपनी के मालिक को फंसाने के लिए कर रहा है.
4+