Techno Post: स्लिम स्मार्टफोन का तो जैसे अब चलन सा हो गया है. स्मार्टफोन खरीदने से पहले ग्राहक अब फीचर्स बाद में पहले उसके लुक और डिस्प्ले की थिकनेस को देखते हैं. जितन स्लिम फोन उतना ही बढ़िया लुक. वहीं, डिस्प्ले के बाद बारी आती है कैमरे की. क्योंकि, फोन का कैमरा अच्छा न हो तो फिर महंगा स्मार्टफोन खरीदने का क्या फायदा. ऐसे में ग्राहकों के इस डिमांड को देखते हुए चाइनीज टेक कंपनी Vivo ने आज 7 अगस्त को अपने नए दो सीरीज को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. ये दोनों नए सीरीज Vivo V40 और Vivo V40 Pro फोटोग्राफी लवर्स को बेहद पसंद आने वाले हैं. दोनों सीरीज वॉटर प्रोटेक्शन के साथ लॉन्च किए गए हैं. कंपनी ने दावा किया है की आधे घंटे पानी में भीगने के बाद भी फोन अच्छे से काम करेगा. कंपनी ने v40 के दोनों सीरीज को Flipkart पर लॉन्च किया है. दोनों ही सीरीज स्लिम डिस्प्ले के साथ 50 Megapixel कैमरे वाले हैं. इस आर्टिकल में पढिए vivo के दोनों नए सीरीज के स्पेसिफिकैशन और फीचर्स के बारे में.
Display: Vivo कंपनी ने दावा किया है की लॉन्च किए गए दोनों सीरीज सबसे स्लिम है. दोनों ही लॉन्च किए गए स्मार्टफोन में 2800 ×1260 पिक्सल Resolution के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.78-इंच का 3D Curved AMOLED डिस्प्ले है. जिसमें 4,500Nits की पीक ब्राइटनेस है.
Processor: दोनों ही सीरीज में कंपनी ने प्रोसेसर अलग अलग दिए हैं. Android 14 पर बेस्ड Funtouch OS के साथ कंपनी ने V40 5G में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट दिया है तो वहीं, V40 Pro 5G में Mediatek Dimensity 9200+ प्रोसेसर दिया गया है.
Camera: V40 5G में बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप जिसमें एक OIS के साथ Sony IMX921 वाला 50 MP का मेन कैमरा और 50MP का Wide Angle lens कैमरा दिया गया है. वहीं, V40 Pro में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें मेन कैमरा 50MP का Sony IMX921, दूसरा 50MP Wide Angle और तीसरा 50MP सोनी IMX816 (ZEISS) टेलीफोटो कैमरा सेंसर दिया गया है. फ्रंट कैमेरे की बात करें तो, दोनों ही सीरीज में सेल्फी 50MP का ही फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Ram और Storage: V40 को तीन वेरिएंट तो V40 Pro को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. V40 में ग्राहकों को 8GB+128GB, 8GB+256GB और 128GB+512GB ऑप्शन मिलेंगे. V40 Pro में ग्राहकों को 8GB+256GB और 128GB+512GB ऑप्शन मिलेंगे.
Battery: Vivo V40 में 80W फास्ट चार्जिंग तो वहीं, V40 Pro में 90W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,500mAh की बैटरी की सुविधा ग्राहकों को मिलेगी.
Color: ग्राहकों को Vivo V40 में 3 कलर ऑप्शन मिलेंगे. जिसमें गैंजिस ब्लू, लोटस पर्पल और टाइटेनियम ग्रे है. वहीं, V40 Pro को दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है. जिसमें ग्राहक गैंजिस ब्लू और टाइटेनियम ग्रे में प्रो वर्ज़न खरीद सकेंगे.
Price: वैरियंट के हिसाब से स्मार्टफोन की कीमत अलग अलग है. V40 की 39,999 रुपए की कीमत से शुरू है. वहीं, V40 Pro 49,999 की कयामत से शुरू है.
इस दिन से शुरू होगी सेल
13 अगस्त से Pro वर्ज़न की सेल शुरू हो जाएगी तो वहीं, बेस मॉडल V40की सेल 19 अगस्त से शुरू होगी. ग्राहक चाहे तो फ्लिपकार्ट पर अभी से प्री बुकिंग कर सकते हैं. इन दोनों सीरीज को ग्राहक फ्लिपकार्ट या कंपनी के आधिकारिक साइट और रीटेल स्टोर से खरीद सकेंगे. साथ ही पहली सेल में ग्राहकों को कुछ चुनिंदा बैंक पर डिस्काउंट भी दिया जाएगा.
4+